कारों व टू व्हीलर का थर्ड पार्टी बीमा महंगा, 16 जून से लागू होंगे नए रेट

    0
    1853

    नई दिल्ली।कार और टू-व्हीलर का थर्ड पार्टी बीमा 16 जून से महंगा होने जा रहा है। इंश्योरेंस रेग्यूलेटरी एडं डेवल्पमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसमें 21 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। आमतौर पर मोटर टीपी इंश्योरेंस एक अप्रैल से संशोधित होता हैं। हालांकि चुनाव की वजह से इसमें इस बार देरी हुई है।

    1500 सीसी से वाली कारों के लिए 7890 रुपए का प्रीमियम
    IRDAI के अपने एक आदेश में कहा कि छोटी कारों (1000 सीसी से कम) के लिए नए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस को 1850 रुपए से बढ़ाकर 2072 रुपए सालाना कर दिया गया है। वहीं 1000 सीसी से लेकर 1500 सीसी वाली कारों के इंश्योरेंस को 3221 रुपए कर दिया गया है। 1500 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली कारों के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम 7890 रुपए देना होगा।

    सुपर बाइक के इंश्योरेंस में बदलाव नहीं
    न्यू मोटर थर्ड पार्टी लॉयबिलिटी इंश्योरेंस कवर के तहत 16 जून से 75सीसी से कम इंजन क्षमता वाले टू-व्हीलर पर 12.88 प्रतिशत की दर से 482 रुपए इंश्योरेंस देना होगा, जबकि 75सीसी से 150सीसी वाले टू-व्हीलर के लिए 752 रुपए इंश्योरेंस लिया जाएगा। 150 से 350 सीसी इंजन कैपिसिटी वाले टू-व्हीलर का इंश्योरेंस प्रीमियम 985 रुपए से बढ़ाकर 1193 रुपए कर दिया गया है। सुपर बाइक (350सीसी से ज्यादा) के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है।

    ई-रिक्शा के इंश्योरेंस में बदलाव नहीं
    IRDAI ने पब्लिक और प्राइवेट गुड्स ले जाने वाले वाहनों के लिए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में भी बढ़ोत्तरी की है। ई-रिक्शा की कीमतों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। लेकिन स्कूल बस के इंश्योरेंस में जरूर बढ़ोत्तरी की गई है। इसके अलावा लॉन्ग टर्म सिंगल प्रीमियम रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं कार के लॉन्ग टर्म प्रीमियम को तीन साल है, जबकि टू-व्हीलर के लिए 5 साल है।