आईआईटी में सीट आवंटन का पहला चरण आज  

0
1044

 काउंसलिंग : जेईई-एडवांस्ड,2017 में चयनित छात्रों को ऑल इंडिया रैंक के अनुसार पसंदीदा आईआईटी में मिलेगा दाखिला

अरविन्द कोटा।

आईआईटी में बीटेक प्रोग्राम में एडमिशन का सपना देखने वाले हजारों स्टूडेंट्स की नजरें पहले राउंड के सीट आवंटन पर टिकी हैं। संयुक्त सीट आवंटन अथॉरिटी (जोसा) द्वारा बुधवार सुबह 23 आईआईटी की 10,988 सीटों पर प्रथम राउंड में सीटें आवंटित की जाएंगी।

ऑनलाइन काउंसलिंग में पंजीयन के बाद जिन चयनित परीक्षार्थियों ने अपनी च्वाइस के संस्थान व ब्रांच के लिए आवेदन किया है, उन्हें केटेगरी व रैंक के अनुसार वरीयता क्रम से सीटें आवंटित कर दी जाएंगी। इसके पश्चात् ये विद्यार्थी संबंधित जोनल आईआईटी संस्थान में जाकर निर्धारित दस्तावेजों के साथ रिपोर्टिंग करेंगे। 

प्रथम राउंड के बाद रिक्त सीटों पर दूसरे राउंड का सीट आवंटन 4 जुलाई को होगा। 18 जुलाई तक चलने वाली ऑनलाइन काउंसलिंग इस वर्ष 7 राउंड में पूरी होगी। कोटा कोचिंग से सफलता पाने वाले टॉप-100 रैंक वाले 50 स्टूडेंट्स को आईआईटी मुंबई व दिल्ली में सीटें मिल जाएंगी। इसके अतिरिक्त शीर्ष रैंक पर क्वालिफाई सभी परीक्षार्थियों ने पुराने 7 आईआईटी संस्थानों में मनपसंद ब्रांच में प्रवेश लेने के लिए च्वाइस भरी हैं। इस वर्ष कोर ब्रांच इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन, कम्प्यूटर साइंस को ज्यादा पसंद किया गया। 

सामान्य वर्ग के लिए 5394 सीटें 

आईआईटी की 10,988 सीटों में 5394 सीटों पर सामान्य वर्ग, 2870 पर ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर), 1594 सीटों पर एससी वर्ग, 800 सीटों पर एसटी वर्ग के चयनित विद्यार्थियों को एडमिशन दिए जाएंगे। इस वर्ष दिव्यांग केटेगरी के लिए सभी वर्गों की 330 सीटें आरक्षित हैं।

इसके अतिरिक्त आईआईटी की 1000 अतिरिक्त सीटों पर 6 देशों से चयनित परीक्षार्थियों को दाखिले मिलेंगे। आईआईटी में प्रवेश की पात्रता के लिए 12वीं बोर्ड परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 75 प्रतिशत तथा आरक्षित वर्ग के लिए 65 प्रतिशत अंक अनिवार्य है। 

ऑनलाइन काउंसलिंग की प्रक्रिया

  • 28 जून को प्रथम सीट आवंटन।
  • 29 से 3 जुलाई तक जोनल सेंटर पर रिपोर्टिग
  • 4 जुलाई को द्वितीय सीट आवंटन।
  •  5 व 6 जुलाई को जोनल सेंटर पर रिपोर्टिंग
  •  7 जुलाई तीसरा सीट आवंटन।
  • 8 व 9 जुलाई को जोनल सेंटर पर रिपोर्टिंग
  •  10 जुलाई चौथा, 13 को पांचवां, 15 को छठा व  18 जुलाई को 7वां सीट आवंटन।

23 आईआईटी में सीटों का विवरण –

  • 10,988 – कुल सीटें बीटेक प्रोग्राम में
  • 5394 – सीटें सामान्य वर्ग के लिए
  • 2870 – सीटें ओबीसी-एनसीएल वर्ग
  • 1594 – सीटें एससी वर्ग
  • 800 – सीटें एसटी वर्ग
  • 330 – सीटें दिव्यांग वर्ग सभी केटेगरी में
  • 1000 – सीटें विदेशी परीक्षार्थियों के लिए आरक्षित
  • 50,455 – विद्यार्थी हुए क्वालिफाई 1.56 लाख में से
  • 245 प्रोग्राम – 23 आईआईटी में।