देश के 9 एयरपोर्ट पर फ्लाइट सेवाएं फिर से बहाल

    0
    1134

    नई दिल्ली।पाकिस्तान के कुछ लड़ाकू विमानों के भारतीय एयर स्पेस का उल्लंघन करने के बाद कई एयरपोर्ट से फ्लाइट सेवाएं बंद कर दी गई। अब डीजीसीए ने सभी एयरपोर्ट से फिर से फ्लाइट सेवा बहाल करने की अनुमति दी है। लेह, जम्मू, श्रीनगर एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन आज सुबह बंद कर दिया था।

    डीजीसीए ने NOTAM को अब खत्म कर दिया है। फ्लाइट ऑपरेशन फिर से बहाल की जा रही हैं। NOTAM के तहत कुछ समय के लिए एयरक्राफ्ट पाइलटों को सुरक्षा या किसी अन्य कारण से संभावित परिस्थितियों को देखते हुए अलर्ट जारी किया जाता है। इसके तहत हवाई सेवा और आवागमन बंद कर दी जाती है।

    बता दें कि आज सुबह भारत के वायु क्षेत्र में पाकिस्तानी विमान के आने की घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान सीमा के करीब स्थित कई बड़े हवाईअड्डों पर फ्लाइट ऑपरेशन स्थगित कर दिया है। कुल मिलाकर नौ एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही को रोका गया था।

    श्रीनगर, लेह, जम्मू में फ्लाइट ऑपरेशन को रोका गया था। अमृतसर, पठानकोट और शिमला में भी फ्लाइट्स सस्पेंड की गई थी। पाकिस्तान में भी जवाबी कार्रवाई के तहत कई एयरपोर्ट से फ्लाइट्स सेवाओं पर रोक लगा दी गई है।