मारुति इग्निस नए अवतार में लॉन्च, जानिए क्या हुए बदलाव

0
858

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने हैबचैक Ignis को नए अवतार में लॉन्च कर दिया। 2019
मारुति सुजुकी Ignis की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 4.79 लाख रुपये है। नई Maruti Ignis की स्टाइलिंग में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं। इसके अलावा नई इग्निस में अब रूफ रेल्स भी दिए गए हैं।

नई मारुति इग्निस में रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, स्पीड अलर्ट सिस्टम और पैसेंजर साइड सीटबेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए गए हैं। रूफ रेल्स इग्निस के Zeta और Alpha वेरियंट्स में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। खासबात यह है कि नई इग्निस में पुराने मॉडल वाला ही स्मार्टप्ले इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, यानी इसमें हाल ही में लॉन्च की गई फेसलिफ्ट बलेनो और नई वैगनआर की तरह स्मार्टप्ले स्टूडियो नहीं दिया गया है।

इंजन: मैकेनिकली नई इग्निस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसमें 1.2-लीटर K12 पेट्रोल इंजन है। 1197cc, 4-सिलिंडर वाला यह इंजन 6000 rpm पर 83 bhp का पावर और 4200 rpm पर 113 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध है।

कीमत : कीमत की बात करें, तो पुराने मॉडल की तुलना में नई इग्निस की कीमत बढ़ गई है। बेस वेरियंट सिग्मा की कीमत करीब 13 हजार रुपये और टॉप वेरियंट अल्फा ऑटोमैटिक की कीमत करीब 9 हजार रुपये बढ़ी है।

नई इग्निस के हर वेरिवंट की कीमत (एक्स शोरूम)

वेरियंटनई कीमतपुरानी कीमत
Ignis Sigma4.79 लाख4.66 लाख
Ignis Delta5.40 लाख5.27 लाख
Ignis Zeta5.82 लाख5.69 लाख
Ignis Alpha6.67 लाख6.51 लाख
Ignis Delta ऑटोमैटिक5.87 लाख5.82 लाख
Ignis Zeta ऑटोमैटिक6.29 लाख6.25 लाख
Ignis Alpha ऑटोमैटिक7.14 लाख 7.05 लाख