नई दिल्ली। Hyundai अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली santro को नए रंग रूप में पेश करने के बाद अपनी दूसरी हिट कार Xcent का 2nd-gen मॉडल लॉन्च करने जा रही है। Hyundai की यह कॉम्पेक्ट सेडान अगले साल 2020 तक लॉन्च हो सकती है।
माना जा रहा है कि न्यू Xcent अगली जेनरेशन के Grand i10 मॉडल पर आधारित होगी। जो अभी अंडर डिवेलपमेंट है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि नया मॉडल पहले की मुकाबले बड़ा, बेहतर और सवारियों के लिए अधिक आरामदायक होगा।
मार्केट में भी मौजूद Xcent 1.2 लीटर इंजन, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आ रही है। इसका इंजन 82 बीएचपी पावर के साथ अभी 114 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा यह 5-स्पीड और 4-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के दो ऑप्शन में आ रही है।
इसका 1.2 लीटर 3 सिलिंडर डीजल इंजन 74 बीएचपी की पावर के साथ 190 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। माना जा रहा है 2nd-gen Xcent ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आ सकती है।