कोटा । कोटा व्यापार महासंघ के अघ्यक्ष क्रांति जैन एवं महासचिव अशोक माहेश्वरी ने हैगिंग ब्रिज पर लगाए गये टोल को अनुचित बताते हुए इसे शहरवासियों पर अनावश्यक भार बताया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार यातायात सुगम होने की बात करती है और दूसरी तरफ टोल लगाकर यातायात में बाधा पैदा कर रही है।
इस टोल के लगने से पूरे हाड़ौती क्षेत्र का यातायात बाधित होगा एवं आम जनता पर अनावश्यक भार पडेगा। किसी भी बडे शहर के नजदीक बनाये गये ब्रिज पर टोल नहीं वसूला जाता है। उन्होंने सरकार से तुरंत प्रभाव से रोकने की अपील की है।