सुजुकी इंट्रूडर का एफआई वर्जन हुआ लॉन्च, देखिए वीडियो

0
1067

सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारत में इंट्रूडर बाइक का एफआई यानी फ्यूल इंजेक्टेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। क्या हैं इस मोटरसाइकल की खूबियां, आइए जानते हैं..

जापानी कंपनी सुजुकी ने इस क्रूजर को आॅटो एक्सपो 2018 में पेश किया था। Suzuki Intruder Fi की कीमत 1.06 लाख रुपए रखी गई है। यह नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत है। इसके कार्ब्युरेटर वर्जन की कीमत 99,995 रुपए है।

क्रूज़र के इस नए अवतार में सुजुकी ने दो कलर आॅप्शंस दिए हैं। ये है मैटेलिक मैट ब्लैक और मैटेलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर। विजुअली, यह रेग्युलर इंट्रूडर मॉडल जैसी ही है।

क्रूज़र के इस नए अवतार में सुजुकी ने दो कलर आॅप्शंस दिए हैं। ये है मैटेलिक मैट ब्लैक और मैटेलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर। विजुअली, यह रेग्युलर इंट्रूडर मॉडल जैसी ही है।

क्रूज़र के इस नए अवतार में सुजुकी ने दो कलर आॅप्शंस दिए हैं। ये है मैटेलिक मैट ब्लैक और मैटेलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर। विजुअली, यह रेग्युलर इंट्रूडर मॉडल जैसी ही है।

क्रूज़र के इस नए अवतार में सुजुकी ने दो कलर आॅप्शंस दिए हैं। ये है मैटेलिक मैट ब्लैक और मैटेलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर। विजुअली, यह रेग्युलर इंट्रूडर मॉडल जैसी ही है।

इसके फ्रंट में 41mm टेलिस्कोपिक सेटअप और पीछे अजस्टबल मोनोशॉक अब्जॉर्बर है। बाइक में 17 इंच के अलॉय वील्ज दिए गए हैं। दोनों ही पहियों में डिस्क ब्रेक हैं और इसमें सिंगल चैनल एबीएस भी दिया गया है।

प्राइस और पोजिशनिंग के लिहाज से देखें तो सुजुकी की इस बाइक को भारतीय बाजार में रियर कॉम्पिटीशन तो कोई बाइक नहीं दे रही है। हालांकि, फिर भी बजाज अवेंजर 220 सीरीज बाइक इसका मुकाबला काफी हद तक करेगी।