नई दिल्ली। Stock Market Opened: घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को मिले-जुले रुख के साथ खुले। सेंसेक्स जहां 100 अंक से अधिक चढ़कर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी हरे निशान में खुलने के बाद लाल निशान में फिसल गया।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 81,887.54 अंक पर खुला। निफ्टी-50 भी मामूली बढ़त के साथ 24,729.45 अंक पर खुला। हालांकि, मार्केट खुलने के कुछ ही देर में दोनों इंडेक्स गिरावट में फिसल गए।
इससे पहले शेयर बाजार में पिछले पांच ट्रेडिंग सेशन से लगातार तेजी देखने को मिली। विदेशी निवेशकों की लंबे समय तक देसी बाजारों में बिकवाली के बाद खरीदार से बाजार के सेंटीमेंट पर पॉजिटिव असर पड़ा है। अमेरिकी शेयर बाजार में मजबूती से बाजारों को समर्थन मिला है।
निवेशकों की नजर आज आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी के फैसले पर टिकी होगी। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास 10 बजे ब्याज दरों पर कमिटी के फैसले का एलान करेंगे। जीडीपी ग्रोथ के जुलाई-सितम्बर तिमाही आंकड़े सुस्त रहने के बाद आरबीआई के रेपो रेट को स्थिर रखने की संभावना जताई जा रही है।
जुलाई-सितंबर तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार में तेज गिरावट दर्ज की गई है। इस तिमाही में GDP विकास दर 5.4% रही, जो पिछले 7 तिमाहियों में सबसे धीमी है। यह पिछली तिमाही के 6.7% के मुकाबले काफी कम है। सकल मूल्य वर्धित (GVA) ग्रोथ भी घटकर 5.6% रह गई, जो पिछले साल इसी तिमाही में 7.7% थी।
वैश्विक बाजारों का हाल
अमेरिकी शेयर बाजार एक दिन पहले रिकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद गुरुवार को गिरावट में बंद हुए। फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावल के बयान के बाद अमेरिकी बाजारों में गिरावट आई। उन्होंने कहा था कि निति बनाने वाले संभावित रूप से दरों में और कटौती करने में थोड़ा अधिक सतर्क हो सकते हैं। वॉल स्ट्रीट में गिरावट के बीच, एशिआई बाजारों में शुक्रवार को शुरूआती कारोबार में मिलाजुला असर देखना को मिला।
कल 809 अंक चढ़ कर बंद हुआ था बाजार
पिछले ट्रेडिंग सेशन में तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 809.53 अंक या 1 प्रतिशत बढ़कर 81,765.86 पर और एनएसई निफ्टी 50 240.95 अंक या 0.98 प्रतिशत बढ़कर 24,708.40 पर बंद हुआ।