कोटा। केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही फेक नैरेटिव फैलाने का काम करती आयी है। सन् 1952 में जब बाबा साहब अम्बेडकर चुनाव लड रहे थे तब भी फेक नैरेटिव फैलाकर उन्हें दो मोहर लगाने का झूँठा संदेश फैलाकर जान बूझकर हरवाया।
अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि हमारा संविधान हमारा सम्मान विषय पर आयोजित कार्यक्रम में इस विषय पर चर्चा होती है कि हमारा देश कितनी तरक्की, प्रगती कर पाया है। हम इस पर विश्लेषण करते है, जिसमें हमने पाया हैं कि जब से नरेंद्र मोदी सरकार केन्द्र में बनी है उसके पश्चात् भारत देश तेजी से सभी क्षैत्रों में तरक्की कर रहा है।
भारत का मान सम्मान, संवैधानिक मूल्यों का मान सम्मान मोदी जी के कार्यकाल में तेज़ी से बढ रहा है। इस बात को देशवासी ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व मान रहा है। इससे पहले कोटा मे भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश जैन के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारियों ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री मुकेश विजय, जिलाउपाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खींची, वरिष्ठ नेता अशोक बादल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा, सदस्यता अभियान के जिला सहसंयोजक सत्यनारायण शर्मा, महावीर नायक, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक अनिल तिवारी, पार्षद रामबाबू सोनी, पूर्व जिला मंत्री कैलाश गौतम, प्रदीप राठौर, राजेश नागर, रोहित चंदेल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।