पलवल स्टेशन पर कार्य के चलते कोटा की तीन जोड़ी गाड़ियां प्रभावित रहेगी

0
5

कोटा। पलवल स्टेशन पर कार्य के चलते कोटा की तीन जोड़ी गाड़ियां प्रभावित रहेंगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि उत्तर रेलवे के पलवल स्टेशन पर प्री नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य 29 अगस्त से 5.सितम्बर तक एवं 6 सितम्बर से दिनांक 17 सितम्बर तक किया जाना है। इस कारण कोटा से चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेने प्रभावित रहेगी-

निरस्त की जाने वाली ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 12059/12060 कोटा-हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस, दोनों दिशाओं में 6 से 17 सितम्बर 2024 तक 12-12 ट्रिप निरस्त रहेगी।
  • गाड़ी संख्या 20985/20986 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर)-कोटा एक्सप्रेस, कोटा से 4 एवं 11 सितम्बर तथा मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर) 5 एवं 12 सितम्बर 2024 को निरस्त रहेगी।

मार्ग परिवर्तित की जाने वाली ट्रेन
गाड़ी संख्या 19803/19804 कोटा-श्री माता वैष्णों देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस कोटा से 7 एवं 14 सितम्बर को तथा श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 01, 08 एवं 15 सितम्बर को अपने प्रारम्भिक स्टेशन से प्रस्थान कर दोनों दिशाओं में अपने निर्धारित मार्ग के बजाय मथुरा-अलवर-रेवाड़ी-स्थाल बोहर-रोहतक होकर जाएगी।