180MP कैमरा और 12GB रैम वाला Honor Magic 6 Pro 5G फोन भारत में लॉन्च

0
8

नई दिल्ली। ऑनर कम्पनी ने भारतीय बाजार में नया Honor Magic 6 Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। फोन न केवल दिखने में खूबसूरत है बल्कि कई जबर्दस्त फीचर्स के साथ आता है। बता दें कि कंपनी करीब 7 महीने पहले इसे चीन में लॉन्च कर चुकी है। ब्रांड का दावा है कि ऑनर मैजिक 6 प्रो कैमरा, सेल्फी, डिस्प्ले, ऑडियो और बैटरी के लिए पांच DXOMARK 2024 गोल्ड लेबल पाने वाला पहला स्मार्टफोन है। ऑनर मैजिक 6 प्रो भारत में वनप्लस, सैमसंग, शाओमी जैसे टॉप ब्रांड्स के फ्लैगशिप फोन के साथ मुकाबला करेगा।

फोन की कीमत
ऑनर मैजिक 6 प्रो को Epi Green और Black कलर में खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसे केवल 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले सिंगल कॉन्फिगरेशन में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 89,999 रुपये है। ब्रांड 6 महीने तक नो प्राइस ड्रॉप गारंटी भी दे रही है यानी 6 महीने तक इसकी कीमत में कटौती नहीं की जाएगी।

फोन की बिक्री 15 अगस्त रात 12 बजे से शुरू होगी। इच्छुक खरीदार फ्लैगशिप ऑनर मैजिक 6 प्रो को Amazon India और HONOR India ई-स्टोर से खरीद सकते हैं। यह भारत में प्रमुख ऑफलाइन और ऑनलाइन रिटेलर्स पर भी उपलब्ध होगा। इसे 7,500 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीदा जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन
यह ब्रांड का फ्लैगशिप फोन है। यह एआई-पावर्ड ऑनर फाल्कन कैमरा सिस्टम के साथ आता है, जिसमें 180 मेगापिक्सेल पेरिस्कोप लेंस, 50 मेगापिक्सेल सुपर डायनेमिक फाल्कन कैमरा H9000 HDR लेंस और 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रावाइड कैमरा (मैक्रो लेंस के रूप में भी काम करता है) शामिल है।

कंपनी का दावा है कि प्राइमरी सुपर डायनेमिक ऑनर फाल्कन कैमरा H9000 HDR सेंसर इंडस्ट्री में पहला 1/1.3-इंच लेंस है, जिसमें डायनेमिक रेंज में 800% की बढ़ोतरी है। कैमरे में एआई फीचर्स जैसे स्पोर्ट्स फोटोग्राफी के लिए एआई-एडवांस्ड मोशन-सेंसिंग, सेल्फ-एडजस्टिंग अपर्चर जैसे कई फीचर्स हैं।

ऑनर मैजिक 6 प्रो ने “इंडस्ट्री का पहला” इंटेंट-बेस्ड MagicOS 8.0 भी पेश किया है, जो एआई बेस्ड फीचर्स जैसे एआई प्राइवेसी कॉल, एआई मोशन, मैजिक पोर्टल और मैजिक कैप्सूल पेश करता है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 80W सुपरचार्ज तकनीक और बहुत कुछ के साथ आता है।

फोन में 6.8 इंच का OLED डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस (2800×1264 पिक्सेल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 4320Hz PWM डिमिंग, LTPO 1-120 हर्ट्ज, HDR10+, आई प्रोटेक्शन मोड. 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस, जुरहिनो ग्लास प्रोटेक्शन, 10.7 बिलियन कलर्स, 1600 ग्लोबल पीक ब्राइटनेस, डोल्बी विजन, 10 फोल्ड एंटी-ड्रॉप रेटिंग के साथ आता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, आईआर ब्लास्टर, फेस अनलॉक जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। फोन IP68 वॉटरप्रूफ रेटिंग के साथ आता है।

रैम और प्रोसेसर
फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर है, जो एड्रेनो 750 जीपीयू, ऑनर सी1+ चिप, ऑनर डिस्क्रिट और सिक्योरिटी चिप के साथ आता है। फोन में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज है। फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड मैजिक ओएस 8.0 पर काम करता है। कंपनी का कहना है कि फोन पर चार प्रमुख एंड्रॉयड अपग्रेड और पांच साल सिक्योरिटी अपडेट प्रदान किए जाएंगे।

कैमरा
फोन में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सेल का ही अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और OIS, 2.5x ऑप्टिकल जूम, 100x डिजिटल जूम के साथ 180 मेगापिक्सेल का पेरीस्कोपिक सेंसर है। सेल्फी के लिए फोन में ToF 3D सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सेल का कैमरा है। फोन में वाईफाई 7, 5G, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, बाईदो और सैटेलाइन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। फोन के लेदर वेरिएंट का वजन 225 ग्राम जबकि ग्लास वेरिएंट का वजन 229 ग्राम है।

फास्ट चार्जिंग
फोन में 5600 एमएएच कैपेसिटी वाली 2nd जनरेशन सिलिकॉन-कॉर्बन बैटरी है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट, 66W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में डीटीएस एक्स अल्ट्रा सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर सेटअप है। कंपनी का दावा है कि इस चार्जिंग तकनीक से फोन को फुल चार्ज होने में 40 मिनट का समय लगता है जबकि 15 मिनट में यह 50 फीसदी चार्ज हो जाता है।