कोटा। केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को विज्ञान भवन नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में नाबालिगों के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय बैकर्स समिति द्वारा राजस्थान के एक प्राइवेट स्कूल देवली रोड कोटा में एनपीएस वात्सल्य योजना कार्यक्रम आयोजित किया गया गया।
इस अवसर पर सेन्ट्रल बैक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव त्यागी एवं बैक ऑफ बडोदा के उप क्षेत्रीय प्रबंधक अमलेश एवं एलडीएम दिलीप कॉर सहित अनेक बैको के पदाधिकारियों एवं स्कूल के कर्मचारियों एवं छात्र उपस्थिति रहे।
सेन्ट्रल बैक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव त्यागी ने एनपीएस वात्सल्य योजना के बारे में बताते हुए कहा की 0 से 18 साल तक के बच्चो के लिए यह एक बचत प्लान हैं। इस योजना के तहत यह परिकल्पना है कि कम उम्र में ही युवा ग्राहकों में बचत की आदत विकसित होगी और चक्रवृद्धि ब्याज की विशेषता के माध्यम से एनपीएस वात्सल्य के ग्राहक बड़ी रकम जमा कर सकेंगे।
एलडीएम दिलीप कॉर ने बताया की यह योजना नाबालिग बच्चों के लिए है। माता-पिता या अभिभावक बच्चे के नाम पर एनपीएस खाते में तब तक योगदान कर सकते हैं जब तक कि वे 18 वर्ष की आयु तक नहीं पहुँच जाते।
इस खाते में न्यूनतम 1000 रुपये प्रति माह जमा करना होगा। अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। निवेशक तीन प्रकार के निवेश विकल्पों में से चुन सकते हैं। इस अवसर सेन्ट्रल बैक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मचारियो द्वारा एनपीएस वात्सल्य योजना पर लघु नाटिका प्रस्तुत की। आज कोटा जिले में सभी बैको द्वारा एनपीएस वात्सल्य योजना के लगभग 200 खाते खोले गए हैं ।