सेंसेक्स 885 अंक गिरकर 81 हजार से नीचे, निवेशकों के 4.56 लाख करोड़ रुपये डूबे

0
11

नई दिल्ली। Stock Market Closed :ग्लोबल रिकवरी की चिंताओं के बीच कारोबार के आखिरी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार में हाहाकार मच गया। दरअसल, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों रिकॉर्ड स्तर पर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। शेयर बाजार में आए भूचाल की वजह से बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों की वैल्यूएशन में 4.56 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है, जिससे बाद मार्केट कैप 457.36 लाख करोड़ रुपये हो गया।

सेंसेक्स 885.60 अंक या फिर 1.08 प्रतिशत की गिरावट के साथ 80,981.95 पर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 आज 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,717.70 पर बंद हुआ है। एचडीएफसी, सनफार्मा, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स को छोड़कर सही 26 स्टॉक सेंसेक्स में लाल निशान पर बंद हुए हैं। दोपहर 3 बजे निफ्टी 50 एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ और सेंसेक्स 985.82 अंकों की गिरावट के साथ 80,881.73 पर ट्रेड कर रहा था।

आज निफ्टी आईटी, निफ्टी बैंक, बीएससी स्मॉल कैप, निफ्टी मिडकैप 100 जैसे प्रमुख सेक्टोरल इंडेक्स में काफी गिरावट दर्ज की गई है। जोमैटों के शेयर रॉकेट बने थे. दरअसल, वित्त साल 2024-25 की पहली तिमाही के लिए रिपोर्ट कार्ड पेश करने के बाद जोमैटो के शेयरों में इंड्राडे में 13 फीसदी से अधिक की तेजी रिकॉर्ड की गई, जबकि यह 12.07% की तेजी के साथ 262.34 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर बंद हुआ।

टॉप लूजर्स और टॉप गेनर्स
शुक्रवार को HDFC Bank, Sun Pharma, कोटक बैंक, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट हरे निशान पर बंद हुए. इन कंपनियों के शेयरों को छोड़ कर सभी स्टॉक में गिरावट के साथ कामकाज बंद किए हैं। बीएसई पर सबसे ज्यादा टूटने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, जेएसडब्ल्यू स्टील,टाटा स्टील, टीसीएस, L&T जैसी दिग्गज कंपनियों के नाम शामिल हैं। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड कंपनियों की बात करें तो, सबसे ज्यादा बढ़त जोमैटो ने हासिल की है। इसके बाद Adani Wilmar, पेटीएम, J&K Bank, Phillips Carbon अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। जबकि Cummins India, Escorts, बिरलासॉफ्ट, Maruti Suzuki के शेयर भारी गिरावट के साथ बंद हुए हैं।