सैमसंग का यह फोन 28 हजार रुपये सस्ता, यकीन नहीं होता तो खुद ही देख लीजिए

0
46

नई दिल्ली। बेस्ट एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की बात हो तो साउथ कोरियन कंपनी Samsung के फ्लैगशिप डिवाइसेज का जिक्र जरूर होता है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स Flipkart और Amazon पर फेस्टिव सेल शुरू होने वाली है लेकिन उससे पहले ही सैमसंग का फ्लैगशिप फोन Galaxy S24 Ultra 5G अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा है। इस डिवाइस को पूरे 28,000 रुपये सस्ते में लिस्ट किया गया है और लॉन्च के बाद पहली बार फोन की कीमत इतनी कम हुई है।

Galaxy S24 Ultra 5G सैमसंग का सबसे पावरफुल डिवाइस है और इसमें ढेरों Galaxy AI फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। बिल्ट-इन S-पेन के साथ आने वाले इस फोन में पावरफुल 200MP कैमरा सिस्टम मिलता है और डिस्प्ले से लेकर परफॉर्मेंस तक के मामले में इसका कोई जवाब नहीं। डिवाइस को सबसे कम कीमत पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon ने लिस्ट किया है, हालांकि केवल इसका टाइटेनियम ग्रे कलर ही बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। बैंक ऑफर्स का फायदा अलग से लिया जा सकता है।

सस्ते में ऐसे खरीदें
सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra 5G को भारतीय मार्केट में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट के लिए 129,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया था। इसी वेरियंट को अब अमेजन पर 100,930 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी कि इसपर करीब 28,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया गया है। यही नहीं, अगर ग्राहक OneCard Credit Card से भुगतान करते हैं तो उन्हें 1000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है और फोन की कीमत 1 लाख रुपये से कम रह जाएगी।

Galaxy S24 Ultra 5G
ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हुए भी Galaxy S24 Ultra 5G पर 53,350 रुपये तक के अधिकतम डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन पर निर्भर करती है। खास छूट का फायदा केवल टाइटेनियम ग्रे वेरियंट पर मिल रहा है।

स्पेसिफिकेशंस
सैमसंग स्मार्टफोन में 6.8 इंच का बड़ा फ्लैट LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 2600nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसमें Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है और यह Android 14 के साथ आता है। कंपनी इसे 7 बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स देने वाली है और इसमें ढेरों Galaxy AI फीचर्स मिलते हैं। बैक पैनल पर 200MP मेन, 10MP टेलीफोटो, 50MP पेरीस्कोप टेलीफोटो और 12MP अल्ट्रावाइड सेंसर दिया गया है।

Galaxy S24 Ultra 5G में 12MP सेल्फी कैमरा दिया गया है और 5000mAh क्षमता वाली बैटरी मिलती है। इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 4.5W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।