नई दिल्ली। Stock Market Closed: सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स 90.88 अंक या फिर 0.11 प्रतिशत की तेजी के साथ 83,079.66 पर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 0.14 प्रतिशत यानी 35 अंक की बढ़त लेकर 25,418.55 के नए शिखर पर पहुंच गया।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 90.88 अंक या 0.11 प्रतिशत की बढ़त लेकर 83,079.66 के नए ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 82,866.68 और 83,152.41 के रेंज में कारोबार हुआ। वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 34.80 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 25,418.55 के नए शिखर पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 25,352.25 और 25,441.65 के रेंज में कारोबार हुआ।
बीएसई में आज सबसे अधिक तेजी टॉप कंपनियों में एयरटेल में देखने को मिली। यह शेयर 1.63 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं, एनटीपीसी के शेयरों में भी 1 प्रतिशत से अधिक की उछाल देखने को मिली है। दूसरी तरफ टाटा मोटर्स के निवेशकों को आज जोर का झटका लगा है। कंपनी के शेयरों में 1.29 प्रतिशत की की गिरावट देखी गई। टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर भी टूट कर बंद हुए हैं।