कोटा होकर पुणे से ढेहर का बालाजी के बीच 2 ट्रिप स्पेशल ट्रेन का संचालन

0
10

कोटा। रेल प्रशासन द्वारा सीजन में अतिरिक्त यात्री भीड़ को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर गाड़ी सं 01433/01434 पुणे-ढेहर का बालाजी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल का दोनों दिशाओं में 02-02 ट्रिप संचालन किया जा रहा है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इस गाडी में 1 फर्स्ट एसी, 1 सैकण्ड एसी, 2 थर्ड एसी, 5 द्वितीय शयनयान, 6 साधारण श्रेणी एवं 2 एसएलआर सहित कुल 17 कोच होंगें। मंडल में इस स्पेशल गाड़ी का ठहराव कोटा एवं सवाई माधोपुर स्टेशनों पर होगा।

गाड़ी संख्या 01433, पुणे-ढेहर का बालाजी साप्ताहिक स्पेशल 30 अक्टूबर व 6 नवम्बर को (02 ट्रिप) पुणे से बुधवार को 09.45 बजे प्रस्थान कर गुरूवार को 06.55 बजे ढेहर का बालाजी पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01434, ढेहर का बालाजी-पुणे साप्ताहिक स्पेशल 31 अक्टूबर व 7 नवम्बर को (02 ट्रिप) ढेहर का बालाजी से गुरूवार को 10.30 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 09.30 बजे पुणे पहुँचेगी।

गाड़ी का ठहराव- यह गाड़ी पुणे-ढेहर का बालाजी के बीच लोनावला, कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, दुर्गापुरा व जयपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।