एलन के छात्रों ने इंटरनेशनल ओलंपियाड में जीते दो गोल्ड और दो सिल्वर मैडल

0
15

कोटा। इंटरनेशनल ओलंपियाड में एक बार फिर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित की है। इंटरनेशनल फिजिक्स ओलम्पियाड में भारतीय टीम को मिले 5 मैडल में से 4 मैडल एलन स्टूडेंट्स ने जीते हैं।

एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक डॉ.बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि 54वें आईपीएचओ का फाइनल 21 से 29 जुलाई तक ईरान में हुआ। इसके परिणामों में एलन स्टूडेंट्स ने श्रेष्ठता साबित करते हुए दो गोल्ड एवं दो सिल्वर मैडल जीते। संस्था के क्लासरूम स्टूडेंट रिदम केडिया और वेद लाहोटी ने गोल्ड मैडल हासिल किया। वहीं क्लासरूम स्टूडेंट आकर्ष राज सहाय एवं जयवीर सिंह ने सिल्वर मैडल हासिल किया।

आईपीएचओ चार चरणों में होता है। पहले चरण नेशनल स्टैंडर्ड एग्जामिनेशन इन फिजिक्स (एनएसईपी) में एलन के 86 स्टूडेंट्स, दूसरे चरण इंडियन नेशनल फिजिक्स ओलम्पियाड (आईएनपीएचओ) में एलन के 14 स्टूडेंट्स, तीसरे चरण ओरियंटेशन कम सिलेक्शन कैंप (ओसीएससी) में 4 स्टूडेंट्स चयनित हुए, जो अंतिम चरण आईपीएचओ फाइनल की 5 स्टूडेंट्स की भारतीय टीम में शामिल हुए।