मुकुंदरा के पर्यटन को लगेंगे पंख, पगमार्क फाउंडेशन का ‘मुकुंदरा कॉलिंग’ अभियान

0
17

कोटा। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व और कोटा के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पगमार्क फाउंडेशन ने ‘मुकुंदरा कॉलिंग’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान की शुरुआत फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष देवव्रत सिंह हाड़ा ने की। उन्होंने बताया कि अगले महीने फिल्म और पर्यटन से जुड़ी जानी-मानी हस्तियां कोटा और मुकुंदरा का दौरा करेंगी, जिससे इन स्थलों का प्रचार-प्रसार होगा

पगमार्क फाउंडेशन की कोमल रैगर ने बताया कि आज अंतराष्ट्रीय बाघ दिवस के उपलक्ष में फाउंडेशन से जुड़ी छात्राओं ने फेस पेंटिंग के माध्यम से बाघ संरक्षण का संदेश दिया और मुकुंदरा हिल्स टाईगर रिजर्व के उप वन संरक्षक अभिमन्यु सारण से मुलाकात की और उन्होंने बाघ की पेंटिंग भी बनाई।

यह पहल मुकुंदरा और कोटा के पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस मौके पर फाउंडेशन के अजय राठौर, भारती साहू, ईशा नायक, सोनिया चौहान, पायल, इस्थर, नेहा, बबली जागा, रामकन्या डांगी, समेत बड़ी संख्या छात्राए मौजूद रही।