24GB रैम वाला शक्तिशाली Red Magic 9S Pro 5G फोन लॉन्च, जानिए कीमत

0
31

नई दिल्ली। रेड मैजिक ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Red Magic 9S Pro को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। पिछले महीने कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च किया था। फोन में नए लुक के साथ कई स्मार्ट एआई फीचर भी दिए गए हैं। फोन में OLED डिस्प्ले के साथ 24GB तक रैम और फास्ट चार्जिंग के साथ 6500 एमएएच बैटरी है। इतना ही नहीं, फोन में दमदार कैमरा सेटअप भी मिलता है। चलिए डिटेल में जानते हैं फोन की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ..

डिस्प्ले: Red Magic 9S Pro में 6.8 इंच का फुल एचडडी प्लस OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 2480×1116 पिक्सेल और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है। यह 10-बिट कलर डेप्थ, 100% DCI-P3 कलर गैमट कवरेज और 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। डिस्प्ले में डीसी डिमिंग और 21600 हर्ट्ज PWM डिमिंग भी शामिल है।

रैम और बैटरी: फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्राइम वर्जन और एड्रेनो 750 जीपीयू के साथ आता है। फोन में 12GB/16GB/24GB तक LPDDR5X रैम के साथ 256GB/512GB/1TB तक UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। यह रेडमैजिक ओएस 9.5 के साथ एंड्रॉयड 14 पर चलता है। फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6500mAh की बैटरी है।

AI ट्रिगर: फोन में कई स्मार्ट एआई फीचर्स मिलते हैं, जो रियल टाइम गेम सजेशन और वॉयस टाइपिंग प्रदान करता है। AI ट्रिगर, जो प्लेस्टाइल के आधार पर कस्टमाइजेबल शॉल्डर बटन एक्शन की अनुमति देता है; और साउंड रिकॉग्निशन, जो निर्णय लेने में सहायता के लिए गेम में साउंड की पहचान करता है।

कैमरा:फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सेल का मेन सेंसर (सैमसंग GN5), 50 मेगापिक्सेल का 120-डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस (सैमसंग JN1) और 2 मेगापिक्सेल का मैक्रो कैमरा (गीगाडिवाइस GC02M1) शामिल है। सेल्फी के लिए, फ्रंट में 16 मेगापिक्सेल कैमरा है। फोन के अन्य खास फीचर्स में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, DTSULTRA के साथ डुअल 1115K स्पीकर और तीन माइक्रोफोन शामिल हैं।

कनेक्टिविटी :फोन में 5G NSA/SA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6E (2.4G हर्ट्ज, 5G हर्ट्ज और 6G हर्ट्ज बैंड), ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस (L1/L5) + ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी का सपोर्ट मिलता है। फोन का डाइमेंशन 163.98×76.35×8.9 एमएम है और इसका वजन 229 ग्राम है।

कीमत और ऑफर: फोन चार अलग-अलग वेरिएंट में आता है। इसमें Snowfall (16GB+512GB), Sleet (12GB+256GB), Cyclone (16GB+512GB) और Frost (12GB+256GB) शामिल है।

कंपनी का कहना है कि फोन के 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 649 डॉलर (करीब 54 हजार रुपये) / 649 यूरो (करीब 60 हजार रुपये) / 579 GBP (करीब 62 हजार रुपये) है। इसके 16GB+512GB वेरिएंट की कीमत 799 डॉलर (करीब 66 हजार रुपये) / 799 यूरो (करीब 73 हजार रुपये) / 709 GBP (करीब 77 हजार रुपये)

प्री-बुक: 23 जुलाई से 30 जुलाई, 2024 तक, ग्राहक redmagic.gg पर डिवाइस प्री-बुक कर सकते हैं। बुक करने वाले ग्राहकों को खरीदारी पर पूरी करने पर 30 डॉलर (करीब 2500 रुपये) की छूट मिलेगी।