कोटा। Mahesh Navami Mahotsav: महेश नवमी महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को विभिन्न इंडोर गेम्स खेले गए।भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा (पश्चिमांचल) के उपसभापति राजेशकृष्ण बिरला ने खिलाडियो को हौसला बढाया। बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता में माहेश्वरी स्ट्राइकर्स विजयी बनी। कैरम व शतरंज के मुकाबलो में हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर समाज के मंत्री बिट्ठलदास मूंदड़ा, पूर्वी राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष महेश चंद अजमेरा, सहमंत्री और खेल समन्वयक घनश्याम मूंदडा, उपाध्यक्ष नंद किशोर कहालिया, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शारदा, जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र काबरा,ओम प्रकाश गट्टानी, कृष्ण गोपाल जाखेटिया, प्रमोद कुमार भण्डारी, बृज गोपाल भराडिया, दामोदर मूंदड़ा, अनिल डागा सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।
माहेश्वरी स्ट्राइकर्स बनी विजेता
खेल समन्वयक अविनाश अजमेरा ने बताया कि बॉक्स किक्रेट के फाइनल मैच में माहेश्वरी स्ट्राइकर्स और लॉयन 11 के बीच मुकाबला हुआ। फाइनल का मुकाबला एकतरफा रहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए लॉयन 11, माहेश्वरी स्ट्राइकर्स की घातक गेंदबाजी के चलते 8 ओवर में महज 41 रन ही जोड सकी और पूरी टीम आउट हो गई। जवाब में माहेश्वरी स्ट्राइकर्स ने सधी हुई शुरुआत की और 6.2 ओवर ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच अरूण भंडारी रहे।
उभरते सितारे आज
महिला विंग अध्यक्ष प्रीति राठी व सचिव सरिता मोहता ने बताया कि महिलाओं के लिए माहेश्वरी महिला मण्डल द्वारा उभरते सितारे कार्यक्रम का आयोजन 13 जून को किया जाएगा। महिलाएं एव युवतियां इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। समन्वयक अरूणा मूंदडा व संध्या लड्डा ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सूरज बिरला व नीलिमा खुवाल रहेंगी। इस प्रतियोगिता में महिलाओं एवं युवतियों के लिए मंदिर बनाओ, ज्वेलरी कॉन्टेस्ट, मुखवास बनाओ और मॉम-हम-तुम प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। संयोजिका नीना मरचुनिया ने बताया कि मंदिर बनाओ प्रतियोगिता में स्टील के बर्तन से मंदिर बनाया जाएगा। जिसमें डेकोरेशन की वस्तुओं का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
महिलाओं को 40 मिनट में मंदिर बनाना होगा। संयोजिका परिणीता लाहोटी ने बताया कि ज्वेलरी कॉन्टेस्ट में महिलाओं को सिक्कों की ज्वेलरी बनानी है। महिलाएं गले का हार, कान के कुंडल, अंगूठी बना सकती हैं। संयोजिका संगीता माहेश्वरी ने बताया कि मुखवास प्रतियोगिता में मुखवास घर से बनाकर लाना है. इसमें खट्टा, मीठा, पान, सुपारी, सौंफ आदि शामिल है। संयोजिका निधि लाहोटी एवं संजला लखोटिया ने बताया कि मॉम-हम-तुम प्रतियोगिता में मां व बच्चे डांस, गीत, कविता और मोनो एक्टिंग एकसाथ करेंगे।