कोटा। NEET UG 2024 Result : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट यूजी-2024) का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। नीट के इतिहास में पहली बार देशभर से 67 स्टूडेंट्स ने 720 में से 720 अंक हासिल कर परफेक्ट स्कोर प्राप्त किया है।
सभी स्टूडेंट्स को ऑल इंडिया-1 रैंक जारी की गई है। सूची में 67 में से 11 विद्यार्थी राजस्थान से हैं। सौ फीसदी अंक लाने वालों में 16 प्रतिशत विद्यार्थी राजस्थान के हैं। इसमें कोटा कोचिंग का बड़ा योगदान रहा।
नीट 5 मई को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में 23 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिसमें 10 लाख छात्र और 13 लाख छात्राएं शामिल हुई थी। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि राज्यवार नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के सफलता पैटर्न में कोई परिवर्तन नहीं आया है। वर्ष 2024 में भी वर्ष 2023 का इतिहास ही दोहराया गया है।
वर्ष 2024 में भी राजस्थान राज्य तीसरे स्थान पर है। प्रथम स्थान पर उत्तर प्रदेश, द्वितीय स्थान पर महाराष्ट्र है। उत्तर प्रदेश से 1.65 लाख विद्यार्थियों ने, महाराष्ट्र से 1.42 लाख, राजस्थान से 1.21 लाख विद्यार्थियों ने क्वालीफाई किया है। 720 में से 720 परफेक्ट स्कोर हासिल करने वाले विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से राजस्थान देश में नंबर वन है। आठ अभ्यर्थियों के साथ तमिलनाडु दूसरे और 7 विद्यार्थियों के साथ महाराष्ट तीसरे स्थान पर रहा।
राजस्थान से 4 छात्राओं ने प्राप्त किया परफेक्ट स्कोर
राजस्थान से 4 छात्राओं ने परफेक्ट स्कोर 720 में से 720 अंक प्राप्त किए। राजस्थान से प्राचिता, ईशा कोठारी, ईरम काजी, जाहृवी ने परफेक्ट स्कोर हासिल किया। राजस्थान से 7 छात्र सौरव, आदर्श सिंह, शशांक, श्याम, ध्रुव गर्ग, देवेश जोशी तथा समित कुमार ने परफेक्ट स्कोर प्राप्त किया।