नई दिल्ली। अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का सोच रहे हैं, तो BYD आपके लिए एक शानदार मौका लेकर आया है। जी हां, क्योंकि 2025 BYD Atto 3 भारत में लॉन्च हो चुकी है। खास बात यह है कि कंपनी ने इसके लिए बुकिंग अमाउंट को सिर्फ 30,000 रुपये रखा है। पहले 3,000 ग्राहक इसे 2024 मॉडल की ही कीमत पर खरीद सकते हैं। लेकिन, इसके बाद कंपनी कार की कीमत में इजाफा कर सकती है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
- नई वेंटिलेटेड सीट्स: अब इस कार में आगे की सीटों के लिए वेंटिलेशन फीचर मिलेगा, जिससे गर्मी में भी ठंडक बनी रहेगी।
- ऑल-ब्लैक इंटीरियर: पहले के डुअल-टोन थीम की जगह अब ऑल-ब्लैक इंटीरियर मिलेगा, जो कार को और ज्यादा प्रीमियम बनाता है।
- नई LFP बैटरी: कंपनी का दावा है कि अब इसमें लिथियम फेरो फॉस्फेट (LFP) बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो ज्यादा सुरक्षित और टिकाऊ होती है।
- बेहतर रेंज: Atto 3 में दो बैटरी पैक्स दिए गए हैं। इसमें एक बैटरी पैक 49.92kWh का है, जिसकी रेंज 468km की है। वहीं, दूसरा 60.48kWh का बैटरी पैक है, जिसकी रेंज 521km की है।
BYD Atto 3 की कीमत और वैरिएंट्स
BYD Atto 3 के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत डायनमिक वैरिएंट (Dynamic) के लिए 24.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। वहीं, प्रीमियम वैरिएंट की कीमत 29.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके अलावा सुपीरियर (Superior) वैरिएंट की कीमत 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
खरीदने का सही समय क्यों है?
BYD Atto 3 पहले 3,000 ग्राहकों को पुरानी कीमत पर ही मिलेगी। इसमें बेहतर बैटरी और नया प्रीमियम इंटीरियर दिया गया है। इसके रेंज की बात करें तो ग्राहकों को इसमें 521km तक की दमदार रेंज देखने को मिलती है।
BYD की यह इलेक्ट्रिक एसयूवी भारतीय बाजार में तेजी से लोकप्रिय हो रही है। अब तक 3,100 से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। अगर आप इलेक्ट्रिक कार लेने का प्लान बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है।