पारीक समाज ने मनाया होली के रंग, फाग के संग समारोह, भजनों पर झूमे समाज बंधु

0
6

कोटा। महर्षि पराशर पारीक सेवा संस्थान कोटा द्वारा भव्य होली स्नेह मिलन समारोह व फाग उत्सव का आयोजन किया गया। समारोह में समाजसेवी एवं छन्याति पत्रिका के प्रधान संपादक रामजीवन व्यास, डॉ. के. के. पारीक, रमेश शर्मा अध्यक्ष, पराशर पारीक सेवा संस्थान, सहित कई अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रामजीवन व्यास का विशेष अभिनंदन किया गया। डॉ. के. के. पारीक ने मोमेंटो भेंट किया, जबकि रमेश शर्मा ने माला एवं शॉल पहनाकर सम्मान किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रघु सिसोदिया एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत राजस्थानी फाग और ब्रज के कान्हा से जुड़े गीतों की मनमोहक प्रस्तुति रही। इस दौरान महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं नृत्य कर होली के आनंद को दोगुना किया। समाजबंधु भी होली मिलन में समारोह में आंनदित दिखे।

उन्होंने भी भजनों की रसधार बहाई। पुनित पारीक एवं देवेश पारीक ने फाग का उल्लास, कान्हा की भक्ति और प्रभु राम के परमभक्त हुनमान जी भजनों से समाजबंधुओं को नाचने पर विवश किया। “होली आई रे कन्हाई रंग बरसे!” एवं “रंग डालो ना गोरी री गुलाबी चुनरिया” जैसे लोकप्रिय गीतों पर उपस्थित जनसमूह झूम उठा।

शादी की फिजूल खर्ची रोके
रामजीवन व्यास ने अपने संबोधन में कहा कि पारीक समाज में होने वाली शादियों में फिजूल खर्ची पर रोक लगनी चाहिए और उन्होने विशेष जोर देते हुए समाज में बेटी देने और लेने की बात कही। उन्होंने समाज में कम हो रहे पारस्परिक रिश्तों पर अपना खेद व्यक्त किया। उन्होंने सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित करने का सुझाव भी दिया।

अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि हर वर्ष यह आयोजन समाज को जोड़ने एवं सामाजिक सरोकारों को मजबूत करने के लिए किया जाता है। संस्था द्वारा परीक्षा देने आए बाहरी विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क आवास एवं भोजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है। डॉ. के. के. पारीक ने कहा, “समाज के सैकड़ों बंधुओं की उपस्थिति यह दर्शाती है कि हमारी संस्कृति और एकता जीवंत है। समाज के उत्थान के लिए इस प्रकार के आयोजनों की निरंतर आवश्यक है।

रमेश शर्मा अध्यक्ष पराशर पारीक सेवा संस्थान,शिव गोपाल पारीक,वृयोवद राधेश्याम जोशी, सतनारायण पारीक, मनोहर पारीक, कैलाश पारीक, परमानंद पारीक, देवकीनंदन पारीक, जयपुर से अनिल पारीक, सच्चिदानंद पारीक, रमेश पारीक मोतीमहल, सुरेश पारीक, विजय राज पारीक, रमाकांत पारीक, सी बी पुरोहित, लोकेश पारीक, निलेश पारीक, महेश पारीक, देवेश पारीक, पुनीत पारीक, नरेश पारीक, अशोक पारीक, रवि पारीक, केदार पारीक, परमानंद पारीक, राघव पारीक, कार्यक्रम में महिला शक्ति के रूप में गीता देवी पारीक, संरक्षक पारीक समाज कल्पना शर्मा व्यास, सेविका, मोना शर्मा, सुधा पारीक,अल्का पारीक,‌ किरण पारीक, रश्मि पारीक, रानी पारीक, करुणा पारीक, शोभा पारीक, अलका पारीक रजनी पारीक, रश्मि पारीक और आदि उपस्थित थीं ।