पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद कोटा मंडल ने किया मेहता का अभिनंदन

0
6

कोटा। Ashish Mehta honored: क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति जबलपुर जोन (ZRUCC) के सदस्य बनने पर आशीष मेहता का पश्चिम मध्य रेलवे कर्मचारी परिषद कोटा मंडल की ओर से अभिनंदन किया गया। भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ नेता अवधेश मिश्रा ने मेहता को साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान रेलवे कर्मचारी परिषद कोटा मंडल के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कहा कि मेहता के जेडआरयूसीसी के सदस्य बनने से यात्रियों की समस्याओं को क्षेत्रीय स्तर पर उठाने में मदद मिलेगी। जिससे यात्रियों एवं रेलवे दोनों को लाभ होगा।

मण्डल सचिव दिनेश शर्मा ने कहा कि कोटा मण्डल में यात्रियों के अभियोग जोन तक पहुंचा सकेंगे। इस दौरान मंडल संरक्षक दीनदयाल सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, सचिव दिनेश शर्मा, वर्कशॉप अध्यक्ष राजेश मीणा, मंडल उपाध्यक्ष प्रीतम फौजदार, वर्कशॉप उपाध्यक्ष पंकज शर्मा उपस्थित रहे।