Gold ETF में लगातार 10वें महीने बढ़ा निवेश, इनफ्लो फरवरी में 1980 करोड़ रहा

0
10

नई दिल्ली। Gold ETF in India: इक्विटी में लगातार गिरावट और ग्लोबल अनिश्चितता के बीच भारत में फरवरी के दौरान गोल्ड ईटीएफ (Gold Exchange Traded Fund) में 1,979.84 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश (net inflow) हुआ। यह लगातार 10वां महीना है जब घरेलू स्तर पर गोल्ड ईटीएफ में नेट इनफ्लो दर्ज किया गया है। इससे पहले बीते साल अप्रैल में गोल्ड ईटीएफ में नेट आउटफ्लो देखा गया था।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार देश के कुल 19 गोल्ड ETF (Gold Exchange Traded Fund) में पिछले महीने 1,979.84 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश (net inflow) हुआ। पिछले साल की समान अवधि यानी फरवरी 2024 के मुकाबले यह 99 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल इसी महीने के दौरान देश के कुल 17 गोल्ड ईटीएफ में 997.22 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था। जनवरी 2025 के मुकाबले देखें तो इसमें 89 फीसदी की गिरावट आई है। जनवरी 2025 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में रिकॉर्ड 3,751.42 करोड़ रुपये रुपये का शुद्ध निवेश हुआ था।

गोल्ड की कीमतों में शानदार तेजी और लगातार इनफ्लो के चलते फरवरी के अंत में गोल्ड ईटीएफ का नेट एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर रिकॉर्ड 55,677. 25 करोड रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल की समान अवधि के दौरान यह 28,529.88 करोड़ रुपये था जबकि जनवरी 2025 में यह 51,839.39 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

लोग जमकर लगा रहे पैसा?
जानकारों के अनुसार इक्विटी में लगातार गिरावट और ग्लोबल अनिश्चितता ने निवेशकों को गोल्ड ईटीएफ में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया। गोल्ड में बेहतर रिटर्न की संभावना के बीच निवेशक फिलहाल अपने पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई करने के लिए इस एसेट क्लास में ईटीएफ के जरिये जमकर निवेश कर रहे हैं। फरवरी के दौरान घरेलू स्तर पर गोल्ड की बेंचमार्क कीमतों में 4 फीसदी का इजाफा हुआ। इसी अवधि के दौरान घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी क्रमश 5.6 और 5.9 फीसदी टूटे। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में तो क्रमश: 10.8 फीसदी और 13.1 फीसदी की जोरदार गिरावट रही।

इससे पहले पूरे कैलेंडर ईयर 2024 के दौरान गोल्ड ईटीएफ में कुल 11,266.11 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश हुआ जबकि कैलेंडर ईयर 2023 के दौरान 2,923.81 करोड़ रुपये का शुद्ध निवेश दर्ज किया गया था। कैलेंडर ईयर 2022 के दौरान 11 गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) में कुल 458.79 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।