ADAS टेक्नोलॉजी से लैस Tata Sierra जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानिए खूबियां

0
12

नई दिल्ली। भारतीय ग्राहकों के बीच एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी मोस्ट-अवेटेड सिएरा को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब लॉन्च से पहले एक बार फिर टाटा सिएरा को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है जिससे इसके एक्सटीरियर का काफी हद तक पता चलता है। टाटा सिएरा (Tata Sierra) को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस किया गया था।

ADAS से लैस
बता दें कि टाटा सिएरा को भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टाटा सिएरा भारतीय मार्केट में साल 2025 के अंत या 2026 की शुरुआत में लॉन्च होगी। कंपनी ने हाल में ही टाटा सिएरा के डिजाइन को भारत में पेटेंट कराया है। अगर खासियत की बात करें तो टाटा सिएरा में ग्राहकों को ADAS टेक्नोलॉजी मिल सकती है। जबकि एसयूवी के अलॉय व्हील्स में एक नया मल्टी-स्पोक डिजाइन देखने को मिलेगा।

डिजाइन
दूसरी ओर एसयूवी के साइड प्रोफाइल में फ्लश डोर हैंडल और सिएरा के सिग्नेचर रैप-अराउंड रियर क्वार्टर ग्लास भी दिखाई देता है जो इसे खास बनाएगी। इसके अलावा, एसयूवी के पीछे एक लंबा और मस्कुलर टेलगेट के साथ रियर कनेक्ट एलइडी टेललाइट दिया गया है। जबकि कार के केबिन में ग्राहकों को ट्रिपल स्क्रीन लेआउट देखने को मिल सकता है जो ऑटो एक्सपो 2025 में दिखाए गए नियर प्रोडक्शन वर्जन जैसा है।