मैन्युफैक्चरिंग, फ्यूल कॉस्ट में इजाफे से फरवरी में थोक महंगाई 2.38% पर पहुंची

0
5

नई दिल्ली। WPI Inflation: भारत में होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) आधारित महंगाई फरवरी 2025 में बढ़कर 2.38% हो गई। मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, इस बढ़ोतरी की वजह ईंधन और पावर की कीमतों में इजाफा और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लागत बढ़ना रहा।

जनवरी 2025 में WPI महंगाई दर 2.31% थी, जो फरवरी में बढ़कर 2.38% हो गई। फरवरी में फ्यूल और पावर इंडेक्स 2.12% बढ़कर 153.8 (प्रोविजनल) पर पहुंच गया, जो जनवरी में 150.6 (प्रोविजनल) था। इस वृद्धि में मुख्य रूप से बिजली की कीमतों में 4.28% की बढ़ोतरी और मिनरल ऑयल की कीमतों में 1.87% की बढ़त का योगदान रहा।

फरवरी में मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट्स का इंडेक्स 0.42% बढ़ा, जिसमें फूड प्रोडक्ट्स, बेसिक मेटल्स, नॉन-मेटैलिक मिनरल प्रोडक्ट्स और केमिकल्स के दामों में बढ़ोतरी देखी गई।

हालांकि, WPI फूड इंडेक्स, जिसमें फूड आर्टिकल्स और मैन्युफैक्चरिंग फूड प्रोडक्ट्स शामिल हैं, जनवरी में 7.47% से घटकर फरवरी में 5.94% पर आ गया। इससे कुल महंगाई में आई बढ़ोतरी को आंशिक रूप से संतुलित किया गया। महीने-दर-महीने WPI में 0.06% की मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई।