Kota Loksabha: तीन विधान सभा क्षेत्रों में बिरला को नकारा, गुंजल को किया सपोर्ट

0
12
ओम बिरला निर्वाचन अधिकारी से जीत का सर्टिफिकेट प्राप्त करते हुए ।

कोटा। Kota Lok Sabha Election Result: लोकसभा चुनाव में हैट्रिक बनाने वाले ओम बिरला को इस बार कांग्रेस के प्रत्याशी प्रह्लाद गुंजल ने पसीना ला दिया है। हार की आशंका में बिरला ने कई बार गुंजल के व्यक्तिगत कार्यों में दखलांदाजी भी की। प्रशासनिक हमले भी कराये। इसका नतीजा यह हुआ कि तीन विधान सभा क्षेत्रों में मतदाताओं ने ओम बिरला को नकार दिया।

कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर विधानसभावार घटत और बढ़त देखें तो भाजपा के ओम बिरला को कोटा दक्षिण, लाडपुरा, सांगोद, रामगंजमंडी और बूंदी विधानसभा क्षेत्र में बढ़त मिली है, जबकि कांग्रेस के प्रहलाद गुंजल को कोटा उत्तर, पीपल्दा और केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र में बढ़त मिली। ज्ञातव्य है कि राजस्थान की चर्चित लोकसभा सीट कोटा से भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला जीत ने दर्ज कर हैट्रिक लगाई है। ओम बिरला ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल को 41,974 वोटों से हराया है। 

कोटा दक्षिण
ओम बिरला- 105645
प्रहलाद गुंजल- 69997
अंतर- 35648

कोटा उत्तर
ओम बिरला- 83560
प्रहलाद गुंजल- 94878
अंतर- 11318

लाडपुरा
ओम बिरला- 114066
प्रहलाद गुंजल- 99051
अंतर- 15015

रामगंजमंडी
ओम बिरला- 106327
प्रहलाद गुंजल- 79611
अंतर- 26716

सांगोद
ओम बिरला- 77497
प्रहलाद गुंजल- 72166
अंतर- 5331

पीपल्दा
ओम बिरला- 59699
प्रहलाद गुंजल- 82029
अंतर- 22330

बूंदी
ओम बिरला- 116101
प्रहलाद गुंजल- 100995
अंतर- 15106

केशवराय पाटन
ओम बिरला- 81501
प्रहलाद गुंजल- 100995
अंतर- 22395

डाक मत
ओम बिरला- 6100
प्रहलाद गुंजल- 5899
अंतर- 201