Stock Market: शेयर बाजार का इस सप्ताह कैसा रहेगा मूड, जानें एक्सपर्ट्स से

0
36

नई दिल्ली। Stock Market: घरेलू शेयर बाजारों में अब निवेशक मार्च के तीसरे सप्ताह में कुछ प्रमुख बाजार ट्रिगर्स पर नजर रखेंगे। इनमें अमेरिकी फेडरल रिजर्व का निर्णय, डोनल्ड ट्रम्प की टैरिफ घोषणाएं, विदेशी निवेशकों का फ्लो, घरेलू और वैश्विक मेक्रों आर्थिक डेटा और वैश्विक बाजार के संकेत शामिल हैं।

घरेलू इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 50 शुक्रवार को सीमित दायरे में रहे। रियल्टी, आईटी और ऑटो शेयरों में बिकवाली के कारण लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई। वैश्विक ट्रेड वॉर के बढ़ने से अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर असर पड़ रहा है। इससे आईटी सेक्टर के दिग्गज शेयरों पर बुरा असर पड़ा है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 200.85 अंक या 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 73,828.91 पर बंद हुआ, जिसमें 22 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए और आठ शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। एनएसई निफ्टी 73.30 अंक या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,397.20 पर बंद हुआ।

वहीं, सप्ताह के दौरान निफ्टी 50 में 0.69 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि सेंसेक्स में 0.68 प्रतिशत की गिरावट आई। सप्ताह के दौरान ब्रोडर मिड-कैप और स्मॉल-कैप में क्रमशः 2.2 प्रतिशत और 3.9 प्रतिशत की गिरावट आई। इसी के साथ बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,71,623 करोड़ रुपये घटकर 3,91,12,994 करोड़ रुपये रह गया।

मास्टर ट्रस्ट ग्रुप के डायरेक्टर पुनीत सिंघानिया के अनुसार, बढ़ते वर्ल्ड ट्रेड के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है। इससे वैश्विक आर्थिक सुधार के लिए जोखिम पैदा हो गया है। एफआईआई के लगातार बाहर जाने और भारतीय कंपनियों पर अमेरिकी टैरिफ के संभावित नतीजों को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं।

उन्होंने कहा कि 17 मार्च से शुरू हो रहा सप्ताह वैश्विक और भारतीय बाजारों के लिए जोरदार हलचल वाला रह सकता है। ये प्रमुख मैक्रोइकॉनोमिक डेटा रिलीज़ से प्रेरित है। बाजार की धारणा यूएस फेड ब्याज दर निर्णय, भारत WPI इन्फ्लेशन, यूएस कोर रिटेल बिक्री (MoM) (फरवरी), यूएस के शुरूआती बेरोजगारी आंकड़े, यूएस मौजूदा घर बिक्री (फरवरी), यूके BoE ब्याज दर निर्णय (मार्च) और यूके बेरोजगारी दर (जनवरी) पर भी टिकी रहेगी।

पुनीत सिंघानिया ने कहा कि निफ्टी इस सप्ताह नकारात्मक स्तर पर बंद हुआ और वर्तमान में अपने 100-वीक के ईएमए से ऊपर कारोबार कर रहा है, जो 22,000 के करीब है। जबकि 21-दिन के ईएमए से नीचे बना हुआ है। यह “बढ़त पर बिक्री” बाजार भावना का संकेत देता है। आरएसआई भी अपने 14-दिन के एसएमए 38 से नीचे कारोबार कर रहा है, जो कमजोर गति का संकेत देता है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल सपोर्ट 22,300 पर है और इस स्तर से नीचे 22,000 की ओर आगे की बिक्री को ट्रिगर कर सकता है। ऊपर की ओर 22,630 के लेवल पर एक महत्वपूर्ण प्रतिरोध स्तर है। इसके ऊपर एक ब्रेकआउट 22,800 की ओर ऊपर की ओर ले जा सकता है। जब तक इंडेक्स निर्णायक रूप से अपने 21-दिन ेके ईएमए से ऊपर बंद नहीं होता, तब तक मंदी का खतरा बना रहता है।