iQOO का नया फोन 7600mAh की बैटरी, 50MP के मैन कैमरा के साथ होगा लॉन्च

0
14

नई दिल्ली। iQOO अगले महीने चीन में अपने दो नए स्मार्टफोन- iQOO Z10 और Z10 टर्बो को लॉन्च कर सकता है। फोन के बेस वेरिएंट में कंपनी डाइमेंसिटी 8400 चिपसेट और टर्बो वेरिएंट में स्नैपड्रैगन 8s एलीट ऑफर करने वाली है। फोन्स की लॉन्च डेट को कंपनी ने अभी कन्फर्म नहीं किया है।

इसी बीच टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की एक नई लीक आई है, जिसमें डिस्प्ले, कैमरा, बैटरी, चार्जिंग और प्रोसेसर की जानकारी दी गई है। टिपस्टर ने लीक में फोन का नाम नहीं लिया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह डिवाइस Z10 टर्बो हो सकता है।

फास्ट चार्जिंग
पिछली लीक्स के अनुसार Z10 टर्बो स्मार्टफोन 7600mAh की बैटरी के साथ आएगा, जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। डिजिटल चैट स्टेशन ने फोन के नाम का जिक्रो नहीं किया है, लेकिन लीक में बताई गई चार्जिंग स्पीड और बैटरी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन Z10 टर्बो हो सकता है। फोन के बाकी फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 1.5K रेजॉलूशन वाले 6.78 इंच के फ्लैट OLED LTPS डिस्प्ले के साथ आ सकता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी डाइमेंसिटी 8400 चिपसेट देने वाली है।

50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा
फोन प्लास्टिक मिडिल फ्रेम वाला हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें कंपनी एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में कंपनी शॉर्ट फोकस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर ऑफर कर सकती है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह फोन Vivo Y300 GT का रीब्रैंडेड वर्जन भी हो सकता है।

भारत में लॉन्च
आइकू का नया फोन नियो 10R बीते दिनों भारत में लॉन्च हुआ है। यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। कंपनी का यह फोन 144Hz के रिफ्रेश रेट वाले 6.78 इंच के 1.5K AMOLED डिस्प्ले से लैस है। इसका पीक ब्राइटनेस लेवल 4500 निट्स तक का है। फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर पर काम करता है। इसका मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 32 मेगापिक्सल का है। फोन में दी गई बैटरी 6400mAh की है, जो 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।