1.75 लाख रुपये तक सस्ती हुई ये SUV; कीमत 9 लाख से भी कम, जानें खासियत

0
6

नई दिल्ली। दिग्गज कार निर्माता सिट्रोएन मार्च, 2025 के दौरान अपने सभी मॉडल पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। बता दें कि ग्राहक कंपनी की धांसू एसयूवी सिट्रोएन एयरक्रॉस (Citroen Aircross) पर इस दौरान 1.75 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, यह डिस्काउंट MY2023 स्टॉक पर मिल रहा है। आइए जानते हैं सिट्रोएन एयरक्रॉस के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

एसयूवी का पावरट्रेन
सिट्रोएन एयरक्रॉस के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.2L 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। एसयूवी का इंजन 110bhp की अधिकतम पावर और 210Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ग्राहकों को कार में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।

40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स
सिट्रोएन एयरक्रॉस में 40 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स हैं जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और हिल-होल्ड असिस्ट शामिल हैं। मार्केट में सिट्रोएन एयरक्रॉस का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी मिड-साइज एसयूवी से होगा।

एसयूवी की कीमत
दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है जो वायरलेस एप्पल कारप्ले एंड एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है। भारतीय मार्केट में सिट्रोएन एयरक्रॉस की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.55 लाख रुपये तक जाती है।