मतगणना के बीच बाजार औंधे मुंह; सेंसेक्स 2800 अंक टूटा, निफ्टी 22450 से नीचे

0
9

नई दिल्ली। Stock Market Opened आम चुनाव में वोटों की गिनती के बीच जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वे शेयर बाजार को फिलहाल रास नहीं आ रहे हैं। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 2,784.50 (-3.64%) अंक टूट गया और 74,271.89 पर कारोबार करता दिख रहा है।

वहीं दूसरी ओर निफ्टी 838.41 (-3.60%) अंक फिसलकर 22,425.50 पर पहुंच गया। एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर के बीच शेयर बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स तेजी से नीचे फिसल रहे हैं।

लोकसभा चुनाव परिणामों में एनडीए और इंडी गठबंधन में कांटे की टक्कर के बीच शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दिख रही है, जिससे बाजार को झटका लगा है। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स आज (BSE Sensex Today) गिरावट के साथ 76,285.78 अंक पर खुला और खुलते ही 74,234.79 अंक के निचले स्तर तक चला गया।

सुबह 9:30 बजे सेंसेक्स 2554.56 अंक या 3.41 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,102.62 पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 भी 553.60 अंक या 2.38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,710.30 प्रतिशत पर कारोबार कर रहा है।

टॉप लूजर्स
सेंसेक्स में शामिल सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। एनटीपीसी (NTPC) और एसबीआई (SBI) का शेयर सबसे लुढ़क गया। सोमवार को इन दोनों शेयर में जोरदार वृद्धि थी।