Lok Sabha Election Results: INDIA से दोगुनी रफ्तार से आगे भाग रहा NDA

0
20

नई दिल्ली। सात चरणों में हुए लोकसभा चुनावों में मतों की गिनती शुरू हो गई है। ताजा रुझानों के मुताबिक केंद्र की सत्ताधारी भाजपा की अगुवाई वाला गठबंधन एनडीए INDIA अलायंस से करीब दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।

मतगणना के शुरुआती रुझानों में सुबह 8.30 बजे तक NDA 190 सीटों पर आगे चल रहा है तो इंडिया 98 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। अन्य 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। शुरुआती रुझान पोस्टल बैलेट के आंकड़ों के हैं।

बता दें कि भारी सुरक्षा के बीच मतों की गिनती हो रही है। देशभर के सभी मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मतगणना केंद्र परिसर के बाहर स्थानीय पुलिस मौजूद है। मतगणना स्थल पर एसआरपीएफ और मतगणना केंद्र के साथ-साथ स्ट्रांग रूम के दरवाजे के बाहर सीएपीएफ की कड़ी तैनाती है।

ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों और अधिकृत राजनीतिक प्रतिनिधियों के अलावा किसी भी व्यक्ति को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी। राज्य के सभी मतगणना केंद्र कंप्यूटर, इंटरनेट, टेलीफोन (लैंडलाइन) और फैक्स जैसी आधुनिक संचार सुविधाओं से सुसज्जित हैं।