Stock Market: सेंसेक्स 152 अंकों की बढ़त के साथ 74 हजार के करीब, निफ्टी 22,400 के पार

0
28

मुंबई। Stock Market Opened: वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को भी हरे निशान पर कारोबार की शुरूआत हुई। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में सुबह 9 बजकर 41 मिनट पर सेंसेक्स 152.05 (0.20%) अंकों की बढ़त के साथ 73,908.99 के स्तर पर जबकि निफ्टी 41.71 (0.19%) अंक उछलकर 22,409.70 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इस दौरान बाजार के उतार-चढ़ाव को ट्रैक करने वाला इंडिया VIX फिसलकर 10.18 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स 30 शेयरों में भारती एयरटेल, टाटा स्टील और एनटीपीसी प्रमुख रुप से लाभ में कारोबार कर रहे हैं। हिंदुस्तान यूनिलीवर और एक्सिस बैंक के शेयर आज चौथी तिमाही के नतीजों के ऐलान से पहले सपाट नोट पर ट्रेड कर रहे है।

पिछले सत्र में हरे निशान पर बंद हुए बाजार
पिछले कारोबारी सत्र में बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के साथ बंद हुए। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 400 अंक से ज्यादा की तेजी के बाद 89.83 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 73,738.45 पर बंद हुआ। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी अपने शुरुआती बढ़त को कम करते हुए 31.60 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 22,368 पर बंद हुआ।