नई दिल्ली। रियलमी कम्पनी के संस्थापक और सीईओ स्काई ली ने पोस्ट किया है कि “कुछ बड़े के लिए तैयार हो जाओ! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि रियलमी बिल्कुल नई नोट सीरीज लॉन्च करने वाली है।
एक ताजा लीक से पता चला है कि रियलमी नोट 1 नोट सीरीज का पहला फोन होगा। लीक में फोन की प्रमुख फीचर्स का खुलासा हुआ है। इससे यह भी पता चलता है कि Realme Note 1 फोन 24 जनवरी को लॉन्च होगा।
Realme Note 1, Realme Note सीरीज़ का पहला डिवाइस होगा। Realme Note 1 के बारे में अज्ञात अकाउंट द्वारा X पर लीक किया गया है कि ये फोन Infinix Note 30 और Redmi Note 13 को टक्कर देगा।
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स: स्पेक शीट से पता चलता है कि Realme Note 1 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा और इसमें 6.67-इंच FHD OLED डिस्प्ले होगा। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। स्मार्टफोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी होगी।
कैमरा: Realme Note 1 में 108MP + 8MP + 2MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और 16MP का फ्रंट कैमरा होगा। यह इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और डुअल स्पीकर के साथ भी आएगा। Realme Note 1 की तुलना Infinix Note 30 और Redmi Note 13 से की जाती है जिनकी कीमत क्रमशः 14,999 रुपये और 18,999 रुपये है।
बजट डिवाइस: एक और Realme फोन ‘Realme Note 50’ के बारे में लीक सामने आए हैं। यह संभवतः एक बजट डिवाइस है जिसमें ऑक्टा-कोर यूनिसोक T612 चिपसेट, 4,890mAh बैटरी और 10W चार्जिंग सपोर्ट है। Realme Note 50 में 6.67-इंच HD+ LCD डिस्प्ले, 13MP प्राइमरी कैमरा और पीछे 0.8MP सेकेंडरी कैमरा और 5MP सेल्फी कैमरा होने की भी जानकारी है।