खुशखबरी: 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन हो गए सस्ते, 31 दिसंबर तक ऑफर

0
36

नई दिल्ली। #Winter days sale: नए साल पर अपने लिए बेस्ट कैमरा वाला फोन लेने के मूड बना रहे हैं, तो अब देर न करें। फ्लिपकार्ट पर चल रही विंटर डेज सेल में साल की सबसे बड़ी स्मार्टफोन डील्स दी जा रही हैं। 31 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में 200 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन भी MRP से बेहद सस्ते हो गए हैं।

हम जिन फोन्स के बारे में बात कर रहे हैं, उनमें इनफिनिक्स, रेडमी और रियलमी के डिवाइस शामिल हैं। सेल में इन फोन को आप आकर्षक बैंक ऑफर और तगड़े एक्सचेंज बोनस के साथ भी खरीद सकते हैं। इन फोन में धांसू कैमरा सेटअप के साथ आपको कई और शानदार फीचर मिलेंगे। आइए जानते हैं डीटेल।

रियलमी 11 प्रो+ 5G: 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 29,999 रुपये है। सेल में आप इसे डिस्काउंट के बाद 25,999 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करने वाले यूजर्स को 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 20,300 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 200 मेगापिक्सल का है और यह OIS फीचर के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

रेडमी नोट 12 प्रो+ 5G: फोन से 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट का MRP 33,999 रुपये है। सेल में यह 17 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 27,999 रुपये में मिल रहा है। कुछ सेलेक्टेड बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 3 हजार रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड होल्डर्स को कंपनी 5 पर्सेंट कैशबैक भी देगी। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 20,400 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें को कंपनी इस फोन में 200 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फोन का डिस्प्ले 6.67 इंच का है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर पर काम करता है।

इनफिनिक्स जीरो अल्ट्रा: यह फोन भी 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसका MRP 49,999 रुपये है। सेल में इसे आप 40 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर में इस फोन पर 10 पर्सेंट तक का अडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 22,350 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। फीचर्स की बात करें तो इस फोन में आपको 200 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। फोन का फुल एचडी+ डिस्प्ले 6.8 इंच का है।