Blackview BV9300 Pro फोन ऐसा कि न ऊंचाई से गिरने पर टूटेगा, न पानी में होगा खराब

0
64

नई दिल्ली। Blackview कंपनी ने गुरुवार को अपने नए रग्ड फोन Blackview BV9300 Pro को लॉन्च का दिया है, जिसे एस्ट्रीम कंडीशन के लिए डिजाइन किया गया है। ये फोन इतना मजबूत है कि न यह ऊंचाई से गिरने पर टूटेगा और न ही पानी में गिर जाने पर खराब होगा।

आप बेफिकर होके इसे किसी भी कंडीशन में यूज कर सकते हैं। फोन में एक शक्तिशाली बैटरी है, जो आपको बार-बार फोन चार्ज करने से झंझट से दूर रखेगी। फोन में सैमसंग के पावरफुल कैमरा सेंसर लगे हैं और इसमें सेकेंडरी स्क्रीन भी मिलती है। कंपनी ने इसे मई 2023 में लॉन्च हुए Blackview BV9300 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया है। कितनी है प्रो मॉडल की कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सबकुछ…

गोरिल्ला ग्लास: BV9300 Pro स्मार्टफोन IP68, IP69K, और MIL-STD-810H जैसे सर्टिफिकेशन के साथ आता है। जिनकी बदौलत यह धूल और पानी से अच्छी तरह सुरक्षित है, साथ ही ऊंचाई से गिरने पर भी इस फोन का कुछ नहीं बिगड़ेगा। स्मार्टफोन की 6.7 इंच की स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। फोन में 1080×2388 पिक्सेल का स्क्रीन रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक सेकेंडरी डिस्प्ले भी है, जिसे अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया जा सकता है।

बैटरी: फोन दो कॉर्टेक्स A76 और छह कॉर्टेक्स A55 कोर के साथ मीडियाटेक हीलियो G99 प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन 8GB या 12GB रैम ऑप्शन में आता है। फोन में एक शक्तिशाली टॉर्च है जो अंधेरे में काम आएगा। फोन के कैमरे भी काफी दमददार है। इसमें 64 मेगापिक्सेल का सैमसंग ISOCEL GW3 सेंसर है। सेल्फी के लिए, 32 मेगापिक्सेल का GD2 सेंसर है, जिसे सैमसंग ने बनाया है। फोन में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 15080 एमएएच बैटरी है।

कीमत: फिलहाल कंपनी ने नए BV9300 Pro स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन ब्रांड ने पिछले मॉडल यानी BV9300 को $191.99 (करीब 16,000 रुपये) में लॉन्च किया था। उम्मीद है कि प्रो मॉडल की कीमत भी इसके आसपास ही होगी।