टिकट चेकिंग अभियान में कोटा मंडल ने पिछले 7 माह में 15.13 करोड़ का जुर्माना वसूला

0
54

कोटा। मंडल के वाणिज्य विभाग ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के अप्रैल से अक्टूबर माह तक टिकट जांच के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले एवं बिना बुक गये सामान सहित कुल 2,45,531 मामलों में 15.13 करोड़ रुपये अर्जित किये।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि इसमें बिना टिकट के 1,17,021 मामले, अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 1,28,250 मामलें एवं बिना बुक गये सामान के 260 मामले शामिल हैं।

अक्टूबर माह में कुल ऐसे मामले 31,064 पाए गये, जिसमें बिना टिकट 14,768 मामले, अनुचित यात्रा 16,257 और बिना बुक वाले 39 मामले शामिल हैं। कोटा रेल मंडल को केवल अक्टूबर माह में कुल 1 करोड़ 79 लाख 54 हजार रुपये की आय आर्जित हुई।