Cine Sandhya: पद्मश्री पार्श्व गायक कैलाश खेर के गीतों पर झूमे युवा

0
102

कोटा। Cine Sandhya at Kota Dussehra 2023: राष्ट्रीय मेला दशहरा- 2023 के अंतर्गत बुधवार को विजयश्री रंगमंच पर सिने संध्या आयोजित की गई। बॉलीवुड पार्श्वगायक कैलाश खेर ने अपने सुमधुर गीतों से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर एमपी मीणा, मेला अधिकारी अनुराग भार्गव, अतिरिक्त मेला अधिकारी प्रेमशंकर शर्मा, आयुक्त सारिका सिंह, मेला मजिस्ट्रेट भावना शर्मा, मेला प्रभारी एक्यू कुरेशी, उपायुक्त दयावती सैनी, कार्तिकेय मीणा, जवाहर लाल जैन, जिला परिषद सीईओ ममता तिवारी मौजूद रहे।

कैलाश खेर ने मंच पर एंट्री लेते हुए पंजाबी गीत जोगी रे… गाया तो हर कोई झूम उठा। इसके बाद मैं तो तेरे प्यार में दीवाना हो गया.. के द्वारा मंच पर रौनक बिखेरी। कैलाश खेर ने अपना सुपर हिट गीत “अल्लाह के बंदे., ए री सखी मंगल गाओ री.. पिया घर आएंगे और दौलत शोहरत क्या करनी.. गाकर मंच ही लूट लिया। तौबा तौबा तेरी सूरत..गाते हुए युवाओं से नाचने की अपील की। कैलाश ने कैसे बताएं क्यों तुमको चाहे… गाते हुए साथ गाने की अपील की तो कई युवक-युवतियों ने मंच पर ही उनके साथ डांस किया।

“तेरे नाल इश्क.. यूं ही चला चल.. चांद सिफारिश.. बम लहरी.. कौन है वो.. रंगदीनी… जय जयकारा.. शिव शंभू..” सरीखे एक से बढ़कर एक गीतों से अपनी आवाज का जादू बिखेरा।

युवाओं का गढ़ है कोटा
कैलाश खेर ने मंच से प्रणाम कोटा कहते हुए कहा कि पहले भी कोटा आ चुका। यहां आकर अद्भुत अनुभव होता हैं। उन्होंने कहा कि कोटा युवाओं का गढ़ है। कोटा पूरी दुनिया में स्टूडेंट्स के लिए जाना जाता है। उन्होंने कोटा स्टोन की तारीफ करते हुए कहा कि हृदय को मुलायम रखिए, पत्थर से ही परमात्मा निकलता है।