सेंट्रल बैंक कर्मचारी यूनियन के अधिवेशन में वेतनमान समझौते सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

0
86

नई कार्यकारिणी गठित, कोटा के डीएस साहू महासचिव चुने

कोटा। Central Bank Employees Union convention: सेंट्रल बैंक कर्मचारी यूनियन का 8वां प्रांतीय अधिवेशन रविवार को कुन्हाड़ी में संपन्न हुआ। अधिवेशन का उद्घाटन ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने किया। मुख्य अतिथि ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉइज एसोसिएशन के सचिव बीएस रामबाबू थे। वहीं राजस्थान प्रदेश बैंक एंप्लाइज यूनियन के महासचिव महेश मिश्रा का विशेष उद्बोधन हुआ।

अधिवेशन में कोटा, जयपुर, जोधपुर क्षेत्र से लगभग 250 डेलिगेटस, ऑब्जर्वर हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान सरकार द्वारा बैंकिंग क्षेत्र मे कर्मचारियों के विरुद्ध नीतियों, बैंक निजीकरण, बैंक में नई भर्ती न करने तथा बैंकों के 12वें वेतनमान समझौते की प्रगति पर विस्तार से चर्चा की गई।

इस दौरान सीएच वेंकटाचलम ने कहा कि सरकार द्वारा बैंकों की निजीकरण की किसी भी तरह की कोशिश के खिलाफ तुरंत हड़ताल की जाएगी। बैंकिंग सेक्टर में लगभग दो लाख कर्मचारियों की कमी है। इसके लिए एआईबीईए आंदोलनरत है। जिसमे अलग अलग बैंकों में 13 दिन की हड़ताल की जाएगी।

जनवरी 2024 में दो दिन लगातार हड़ताल की जाएगी। विभिन्न वक्ताओं ने बैंकिंग, आउटसोर्सिंग, वेतनमान समझौते, द्विपक्षीय बैंकिंग अन्य मुद्दों पर विचार व्यक्त किए। इस दौरान सेंट्रल बैंक कर्मचारी यूनियन राजस्थान की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। जिसमें कोटा के डीएस साहू को महासचिव चुना गया है।

इनकी रही मौजूदगी
अधिवेशन में आल इंडिया बैंक एंप्लॉयज एसोसिएशन के महासचिव सीएच वेंकटचलम, आल इंडिया सेंट्रल बैंक एंप्लॉयज फैडरेशन के महासचिव बीएस रामबाबू, राजस्थान प्रदेश बैंक एंपलॉयज यूनियन महासचिव महेश मिश्रा, राजस्थान प्रदेश बैंक एंपलॉयज यूनियन के चेयरमैन आरजी शर्मा, राजस्थान प्रदेश बैंक एंपलॉयज यूनियन के अध्यक्ष रवि वर्मा, वाइस चेयरमैन ललित गुप्ता, सेन्ट्रल बैंक कर्मचारी यूनियन राजस्थान के अध्यक्ष वीके छाबड़ा, सेंट्रल बैंक कर्मचारी यूनियन राजस्थान के महासचिव डीएस साहू, राजस्थान प्रदेश बैंक एंपलॉयज यूनियन के सचिव महेश शर्मा, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया वर्कर्स यूनियन दिल्ली के महासचिव नवनीत कुमार, राजस्थान प्रदेश बैंक एंप्लॉयज यूनियन कोटा अध्यक्ष एवम् सचिव, स्वागत समिति, पदम पाटोदी, राजस्थान प्रदेश बैंक एंप्लॉयज यूनियन, क्षैत्रिय सचिव हेमराज सिंह गौड़, सचिव यतीश शर्मा, अमित पंचोली, राजस्थान प्रदेश बैंक एंप्लॉयज यूनियन संगठन सचिव आरबी मालव, यूको बैंक एंप्लॉयज यूनियन के अध्यक्ष अनिल ऐरन, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया कर्मचारी यूनियन राजस्थान के सह सचिव संदीप अरविंद, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया कर्मचारी यूनियन राजस्थान के क्षेत्रीय सचिव के देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे।