कलाल महिला मंडल ने मनाया लहरिया तीज उत्सव, प्रतियोगिताओं में दिखाया दम

0
79

कोटा। कलाल महिला मंडल कोटा द्वारा रविवार को कलाल सामुदायिक भवन में लहरिया तीज उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पूनम गोयल एवं कलाल महासभा कोटा कार्यकारिणी सदस्य शांति सुवालका थीं।अध्यक्षता भाजपा महिला मोर्चा दादाबाड़ी मंडल अध्यक्ष जैस्मिन मेवाड़ा ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद कमलेश पारेता रहीं।

उत्सव में मेहंदी प्रतियोगिता, शिव श्रृंगार प्रतियोगिता, हेयर स्टाइल प्रतियोगिता, जोड़ी डांस प्रतियोगिता (मां-बेटी,सास-बहू, देवरानी-जेठानी, ननद-भाभी डांस प्रतियोगिता) आयोजित की गई। जिसके निर्णायक डॉ. प्रीति बाला राठौर, योगिता चौहान, अनु ग्रोवर रही।

उत्सव के आयोजक शांति सुवालका, दीपा सुवालका, ज्योति सुवालका, अंजू माहुर, दीपा पारेता, शिखा पारेता, मीनाक्षी ग्वालेरा, ममता पारेता, मिथलेश पारेता, वीनू ग्वालेरा, चंदा मेवाड़ा, अनिता पारेता, मधु मेवाड़ा, सुशीला पारेता रही।

शिव श्रृंगार प्रतियोगिता में प्रथम कविता पारेता, द्वितीय दिव्या पारेता, तृतीय ज्योति मेवाड़ा रही। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम संगीता पारेता, द्वितीय मीनाक्षी, तृतीय भारती मेवाड़ा रही। हेयर स्टाइल प्रतियोगिता में प्रथम नेहा सुवालका, द्वितीय निशा पारेता, तृतीय कविता पारेता रहीं। सास बहू डांस में प्रथम रेखा- ज्योति, द्वितीय मिथिलेश कलवार- दीपा पारेता,तृतीय ममता राही – राजन राही रही।