CTET Admit Card: सीटेट एडमिट कार्ड 18 अगस्त को, परीक्षा 20 को

0
63

नई दिल्ली। CTET Admit Card : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE 18 अगस्त को सीटेट परीक्षा 2023 के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा। जो उम्मीदवार केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) में शामिल होना चाहते हैं वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि CTET की परीक्षा 20 अगस्त को OMR सीट पर ली जाएगी। आवेदक 18 अगस्त को अपने एडमिट कार्ड के साथ एग्जाम सिटी का नाम भी जान पाएंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहला शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

दो पेपर में देनी होगी परीक्षा
जानकारी के लिए बता दें कि CTET के लिए दो पेपर होंगे। प्राइमरी स्कूल यानी कक्षा I से V तक में शिक्षक बनने के लिए आपको सिर्फ पेपर I की परीक्षा देनी होगी। वहीं मिडिल स्कूल यानी कक्षा VI से VIII तक का शिक्षक बनने के लिए आपको दोनों स्तरों (कक्षा I से V और कक्षा VI से VIII) की परीक्षा में शामिल होना होगा। आइए जानते हैं डायरेक्ट लिंक से एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की डायरेक्ट लिंक

ऐस डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  1. सबसे पहले सीबीएसई सीटीईटी की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर विजिट करें।
  2. अब होम पेज पर उपलब्ध CTET 2023 हॉल टिकट लिंक पर क्लिक करें।
  3. यहां अपना लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  4. सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लग जाएगा।
  5. आप एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के साथ इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।