ओला ने एक साथ लॉन्च किए 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत मात्र 79,999 से शुरू

0
50

नई दिल्ली। 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ओला ने एक बड़ा धमाका किया है। ओला ने एक साथ कई सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X+ S1 X और S1 X (2kWH) लॉन्च किए हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपने S1 प्रो और S1 एयर को अपडेट कर फिर से लॉन्च कर दिया है। अब ओला के पोर्टफोलियो में S1 प्रो S1 एयर समेत पांच इलेक्ट्रिक स्कूटर हो गए हैं।

इनमें से दो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत ₹1 लाख से भी कम है। जो ग्राहक S1 X (2kWH) को 21 अगस्त के पहले बुक करते हैं, उनको यह स्कूटर मात्र 79,999 रुपये में मिल जाएगा। इसकी बुकिंग आज यानी की 15 अगस्त से शुरू हो गई है। ओला द्वारा S1 X+, S1 X और S1 X (2kWH) लॉन्च किए हैं और अपने दोनों पुराने स्कूटरों को अपडेट कर दिया है।

S1 Pro की रेंज : इन इलेक्ट्रिक स्कूटर के रेंज की बात करें तो 4kWH बैटरी कैपेसिटी के साथ आने वाले ओला S1 Pro की रेंज 195 होगी। इसमें पहले 181km की ही रेंज इसमें 11 किलोवाट का मोटर देखने को मिलेगा। इसकी टॉप स्पीड 120kmph की होगी। वहीं, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.6 सेकेंड में 0 से 40kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा।

ओला S1 एयर की रेंज: ओला S1 और के रेंज की बात करें तो इसकी सर्टिफाइड रेंज 151 किलोमीटर की मिलेगी। इसमें 6 किलोवाट का मोटर मिलेगा। यह 90 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से मात्र 3.3 सेकंड में 0 से 40kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा।

S1 X की रेंज: ओला के इस किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 151 किलोमीटर होगी। इसमें आपको 34 लीटर का बूट स्पेस देखने को मिलेगा। इसके अलावा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र 3.3 सेकंड में 0 से 40kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगा।

कीमत: अब S1 प्रो की कीमत ₹1,47,499 से शुरू होती है। वहीं, S1 Air की कीमत ₹1,19,999 से शुरू होती है। इसके अलावा S1 X+ की कीमत कंपनी ने ₹1,09999 रखी है। इसके अलावा ओला के सबसे किफायती यानी कि S1 X ईवी की कीमत ₹99,999 है। वहीं, कंपनी के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 X (2 किलोवाट) की कीमत ओला ने 89,999 रुपये रखी है, जिसकी इंट्रोडक्टरी प्राइस कंपनी ने 79,999 रुपये रखी है। ग्राहकों के लिए 21 अगस्त तक यह ऑफर वैलिड है।

ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल: अपने लॉन्चिंग इवेंट में ओला इलेक्ट्रिक ने कुछ बेहतरीन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी अनवील की है, जिनका लॉन्च 2024 में होगा। इनकी कॉन्सेप्ट डिजाइन को देखने के बाद लगता है कि यह काफी प्रीमियम इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल होंगी। यह फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ आती है। कंपनी ने इन तीनों बाइक्स का नाम एडवेंचर, रोडस्टर और क्रूजर दिया है। भारतीय बाजार में लॉन्च होने के बाद ओला इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की टक्कर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता अल्ट्रावायलेट के बाइक्स से होगी।

सॉफ्टवेयर अपडेट: कंपनी 15 सितंबर से अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों में MoveOS 4 सॉफ्टवेयर अपडेट करेगी। यह अपडेट स्कूटर की बैटरी रेंज को इंक्रीज करने में सक्षम होगा। इसके अलावा इसमें सिक्योरिटी फीचर्स, गैराज मोड, टेंपर अलर्ट, शेयर लोकेशन, फाइंड माय स्कूटर जैसे कई अपडेट्स देखने को मिलेंगे।