सेंसेक्स 149 अंक उछल कर 66 हजार के करीब और निफ्टी 19600 के पार बंद

0
72

मुंबई। शेयर बाजार के दोनों सूचकांक बुधवार को हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 149 अंक चढ़कर 65,995 पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 50, 61 अंक उछलकर 19,632 पर बंद हुआ। हालांकि आज बैंक निफ्टी के इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली। आज बैंक निफ्टी 83 अंक टूटकर 44,880 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 119 अंक चढ़कर 30,497 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 201 अंक उछलकर 35,450 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
JSW स्टील, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, टाइटन, आईटीसी, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और लार्सन एंड टुब्रो टॉप गेनर रहे। वहीं बजाज फाइनेंस, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक टॉप लूजर रहे।

निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर
डॉ रेड्डीज लैब, हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, M&M, ओएनजीसी, कोल इंडिया, टेक महिंद्रा, यूपीएल, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, आईटीसी, अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर आज टॉप गेनर रहे। डिविस लैब, अपोलो हॉस्पिटल, मारुति, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट एचयूएल, एशियन पेंट, पावर ग्रिड कॉर्प के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।

विदेशी बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में, टोक्यो और शंघाई निचले स्तर पर बंद हुए, जबकि सियोल और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए। यूरोपीय बाजार सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे। मंगलवार को रात भर के कारोबार में अमेरिकी बाजार नकारात्मक क्षेत्र में बंद हुए। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने कल यानी मंगलवार को 711.34 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

महंगा हुआ कच्चा तेल
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.79 प्रतिशत चढ़कर 86.85 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। आपको बता दें कि पिछले तीन साल में देश में क्रूड उत्पादन में तकरीबन चार फीसद की गिरावट हुई है। वहीं पेट्रोलियम उत्पादों की मांग में 15 फीसदी का इजाफा हुआ है। आंकड़ो के मुताबिक क्रूड का आयात बिल वित्त वर्ष 2020-21 के मुकाबले वर्ष वित्त वर्ष 22 में 175 फीसद तक बढ़ गया था।