डेफ ओलंपिक मेडलिस्ट गौरांशी ने नेशनल कराटे चैंपियन में पदक विजेताओं का किया सम्मान

0
77

कोटा। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप सीरीज के गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोन्ज पदक विजेता खिलाड़ियों का बुधवार को पुरुषार्थ भवन पर डेफ ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट गौरांशी शर्मा एवं कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी द्वारा पदक पहनाकर सम्मानित किया गया।

इंडिया ओपन इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में कोटा के पदक जीतने वाले खिलाड़ी मे नमन प्रजापति ने 2 गोल्ड मेडल, जागृत शर्मा ने गोल्ड मेडल, हैरंब पुष्करणा ने गोल्ड मेडल, अर्पण सिंह कानावत ने 2 सिल्वर मेडल, गार्गी प्रजापति ने सिल्वर मेडल, देवांश शाक्य ने ब्रॉन्ज मेडल, दर्श गुप्ता ने ब्रॉन्ज मेडल, रिफत शेख ने ब्रान्ज मेडल जीते हैं।

इस अवसर पर कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें डेफ ओलम्पिक गोल्ड मेडलिस्ट गौरांशी शर्मा से प्रेरणा लेनी चाहिए कि मूक बघिर होते हुए भी इसने 2021 में आयोजित डैफ ओलंपिक बेटमिंटन में गोल्ड मेडल हासिल किया और 2022 में ब्राजील में आयोजित डैफ एशियन बैडमिंटन में 2 मेडल प्राप्त किए है।

उन्होंने बताया कि सितंबर में थाईलैंड में होने वाले इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में कोटा के यह सभी कराटे खिलाड़ी भाग लेंगे, जो अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करके देश के लिए पदक प्राप्त करेंगे ।

इस अवसर पर कोटा डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट कराटे एसोसिएशन के पदाधिकारी अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, संरक्षक संजय शर्मा, उपाध्यक्ष आनंद राठी, राजेंद्र जयसवाल, महासचिव वीरेंद्र सिंह, संयुक्त सचिव प्रदीप आर्य, जगदीप मेवाड़ा, महेंद्र सिंह कानावत, कोषाध्यक्ष सुनील सोनी एवं कराटे पदक विजेता खिलाड़ियों द्वारा ब्राजील में आयोजित डैफ ओलंपिक बेटमिटंन चेम्पियनशिप में देश का नाम रोशन कर स्वर्ण पदक विजेता गौरांशी शर्मा का भी अभिनंदन किया गया।

सम्मान करने वालों में दी एसएसआई एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित बंसल, सचिव अक्षय सिंह कोषाध्यक्ष समीर सूद, एसोसिएशन के सदस्य आशीष अग्रवाल, गोपाल महेश्वरी, दीपक सेन भी मौजूद थे। इस अवसर पर एसोसियेशन के टेक्निकल डायरेक्टर अंगशुजोय दास ने बताया कि इन विजेता खिलाड़ियों में से ही सितंबर में थाईलैंड में होने वाली इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में यह खिलाड़ी भाग लेंगे।