नई दिल्ली। इनफिनिक्स अपना नया स्मार्टफोन Infinix GT 10 Pro को 3 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। फोन को लेकर कई जानकारियां कंपनी लॉन्चिंग से पहले ही दे चुकी है। कीमत को लेकर भी हिंट दी गई है कि इनफिनिक्स इस फोन को 20 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च करेगी।
लॉन्चिंग के साथ ही फोन को प्री-ऑर्डर किया जा सकेगा। एक नया स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम की हो सकती है। आर्टिकल में फोन की खूबियों और लॉन्चिंग ऑफर्स की जानकारी दे रहे हैं-
Infinix GT 10 Pro के फीचर्स
डिस्प्ले– Infinix GT 10 Pro को 6.67 इंच के फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले के साथ लाया जा रहा है। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 360Hz टच सैम्पलिंग रेट के साथ मिलेगी। डिवाइस के डिस्प्ले में 900 nits पीक ब्राइटनेस मिलेगी।
प्रोसेसर- इनफिनिक्स का नया फोन एक गेमिंग हैंडसेट होगा। इस फोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 8050 चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। फोन में 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा। रैम को बढ़ा कर 16GB किया जा सकेगा।
कैमरा- इनफिनिक्स का नया डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ लाया जा रहा है। Infinix GT 10 Pro को 108-megapixel प्राइमरी सेंसर के साथ लाया जा रहा है। फोन में दूसरे कैमरे 2-megapixel के होंगे। सेल्फी के लिए फोन में 32-megapixel फ्रंट कैमरा मिलेगा।
बैटरी- Infinix GT 10 Pro को 5,000mAh की बैटरी और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाया जा रहा है।
कीमत एवं ऑफर्स
Infinix GT 10 Pro की प्री-बुकिंग कल से ही शुरू हो जाएगी, फोन को आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट से बुक कर सकते हैं। लॉन्चिंग ऑफर्स की बात करें तो इनफिनिक्स इस फोन को प्री-ऑर्डर करने वाले पहले 5000 ग्राहकों को प्रो गेमिंग गिफ्ट देगी। बैंक ऑफर्स के साथ फोन की खरीदारी पर 2000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा लिया जा सकेगा। फोन की खरीदारी 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ भी कर सकेंगे।