मुंबई। रिजर्व बन ऑफ़ इंडिया की मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा के बाद घरेलू शेयर बाजार बीते चार दिनों की बढ़त गंवाकर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 294.32 (0.47%) अंक फिसलकर 62,848.64 अंकों के लेवल पर बंद हुआ।
दूसरी ओर, निफ्टी 91.85 (-0.49%) अंकों की गिरावट के साथ 18,634.55 अंकों के स्तर पर बंद हुआ। बाजार की गिरावट के लिए आईटी और रियल्टी शेयर सेक्टर के शेयर सबसे ज्यादा जिम्मेदार रहे। बता दें कि बुधवार को घरेलू बाजार लगातार चौथे दिन हरे निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए थे।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर
एनटीपीसी, लार्सन, पावर ग्रिड कॉर्प, एचडीएफसी, रिलायंस, और एचडीएफसी बैंक टॉप गेनर रहे।वहीं कोटक महिंद्रा बैंक 2.68 की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा। इसके अलावा टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, नेस्ले और टाइटन के शेयरों में गिरावट देखने को मिली।
निफ्टी 50 के टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी 50 में आज एनटीपीसी, JSW स्टील, ओएनजीसी, लार्सन, पावर ग्रिड कॉर्प, सिप्ला, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस जैसे शेयर टॉप गेनर रहे। वहीं ग्रासिम, कोटक महिंद्रा, सन फार्मा, टेक महिंद्रा, अपोलो हॉस्पिटल, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, बीपीसीएल, आईसर मोटर्स, M&M, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, एचयूएल के शेयर टॉप लूजर रहे।