Realme 11 Pro+ 5G स्मार्टफोन 200MP कैमरे के साथ जल्द भारत में होगा लॉन्च

0
195

नई दिल्ली। रियलमी का नया मिड-रेंज फोन Realme 11 Pro+ 10 मई को चीन में लॉन्च होगा। इसे रियलमी 11 सीरीज के कुछ और फोन के साथ पेश किया जाएगा। लॉन्च से पहले कंपनी ने फोन के लुक को टीज किया है। अब खबर है कि Realme 11 Pro+ 5G को BIS (ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैण्डर्ड) की वेबसाइट पर देखा गया है। जिसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा की फोन जल्द भारत में दस्तक देगा।

रियलमी 11 प्रो+ प्रीमियम leather बैक के साथ आएगा। इसके अलावा, डिवाइस में पीछे एक सर्कुलर कैमरा मॉडल होगा, जिसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा। हाल ही में, कंपनी ने यह भी पुष्टि की कि डिवाइस के पीछे सैमसंग का ISOCELL HP3 200MP सेंसर होगा।

BIS सर्टिफिकेशन मिला: RMX3741 के साथ अपकमिंग टॉप-ऑफ-द-लाइन Realme 11 सीरीज फोन को NBTC सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया है। वेबसाइट से यह भी पता चलता है कि फोन का नाम Realme 11 Pro+ 5G है। लिस्टिंग से पता चलता है कि डिवाइस जीएसएम, डब्ल्यूसीडीएमए, एलटीई और एनआर सेल्युलर कनेक्टिविटी ऑप्शन को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, उसी मॉडल नंबर वाले डिवाइस को भारत में BIS सर्टिफिकेशन पर भी देखा गया है, जिसका मतलब है कि हम उम्मीद कर सकते हैं कि फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होगा।

स्पेसिफिकेशन: लीक और कुछ आधिकारिक पुष्टि के आधार पर, Realme 11 Pro+ 5G को माली-G68 MC4 के साथ डाइमेंशन 7050 SoC प्रोसेसर के साथ आने संभावना है। डिवाइस में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज हो सकता है। वहीं, इसमें 200MP का स्नैपर, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और पीछे की तरफ 2MP का मैक्रो सेंसर होगा। फोन में 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 5,000mAh की बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग और 16MP का सेल्फी स्नैपर शामिल हैं।