लाखेरी में आयोजित कैंसर शिविर में 57 ग्रामीणों की जांच

0
81

कोटा। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर आयोजित किए जा रहे कैंसर जांच आपके द्वार अभियान के तहत रविवार को लाखेरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच शिविर का आयोजन किया गया।

भगवान महावीर कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र तथा कैंसर केयर (महिला प्रकोष्ठ) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में 57 ग्रामीणों की जांच की गई। इनमें दो में पूर्व को कैंसर होने की जानकारी थी जबकि दो को संदिग्ध रोगी माना गया।

संदिग्ध रोगियों की शिविर में प्रारंभिक जांच की गई। अब एडवांस स्तर की जांच के लिए उन्हें जयपुर बुलाया जाएगा। इसके अलावा शिविर में आए ग्रामीणों की पीएसए (प्रोस्टेट की जांच), रक्त जांच और एक्सरे सहित विभिन्न प्रकार की जांच की गईं।

शिविर के आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र शर्मा, बाबूलाल बैरवा, शिवशंकर शर्मा, महावीर पारेता, महेंद्र सैनी, अमित जीनवाल, प्रदीप टोनी, जगदीश सिंह हाड़ा, महावीर गोचर ने सहयोग किया।