गर्मी में कोटा मंडल के स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अतिरिक्त पेयजल की व्यवस्था

0
108

कोटा। गर्मी के मौसम में कोटा मंडल द्वारा 11 स्टेशनों पर यात्रियों को यात्रा के दौरान पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।

इसी कड़ी में एनजीओ एवं स्वयंसेवी संस्था द्वारा मंडल के 5 रेलवे स्टेशनों सवाई माधोपुर, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट में पानी पिलाने के कार्य का शुभारंभ किया गया है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय ने बताया कि कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, भरतपुर और सुवासरा स्टेशनों पर भी 15 अप्रैल तक अतिरिक्त पेयजल की व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।

कुल 196 स्वयं सेवक स्वच्छता का ध्यान रखते हुए यात्रियों को स्वच्छ एवं ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे। कोटा मंडल यात्री सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृत संकल्पित हैं।